जयपुर.भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों के राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. वहीं, भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर उनकी सुरक्षा का वचन दिया. इस दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने बालिकाओं से रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्हें सुरक्षा का वचन दिया.
जयपुर में निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने बच्चियों से बंधवाई राखी पढ़ें:Special: Corona के बीच अब मलेरिया और डेंगू से भी बढ़ा खतरा, संकट में डूंगरपुर के 101 गांवों की आबादी
जामडोली स्थित शक्तिपीठ सचिव प्रियंका परमानंद ने एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व का शुभारंभ किया. इस मौके पर शक्तिपीठ की बालिकाओं ने भी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा को राखी बांधी. सुनीता मीणा ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. साथ ही बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा का वचन दिया.
रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों को भी रक्षा सूत्र बांधे गए. साथ ही शक्ति पीठ की ओर से 25 हजार राखियां भारतीय सेना, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों के लिए पोस्ट की गई है.
जयपुर में निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने बच्चियों से बंधवाई राखी पढ़ें:HC में विधायकों का वेतन रोकने, राज्यपाल को पद से हटाने और MLA भंवर लाल की याचिकाओं पर सुनवाई कल
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान निर्भय स्क्वायड टीम ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया और बचाव के तरीके भी बताए. इसके साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया है. वहीं, वृद्धा आश्रम जाकर बुजुर्गों की कुशलक्षेम और प्रसूताओं की भी सहायता की. महिलाओं से संबंधित समस्याओं के लिए भी निर्भया स्क्वायड टीम लगातार काम कर रही है. गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा संबंधित देखभाल के साथ ही महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं का हरसंभव समाधान करने के लिए निर्भया स्क्वायड टीम सदैव तत्पर है.