जयपुर.शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर सोमवार को सांसद किरोड़ीलाल मीना के नेतृत्व में जमवारामगढ़ के स्कूल की कुछ बच्चियां अपनी फरियाद लेकर पहुंची. बच्चियों ने मांग की है कि इनकी पसंदीदा स्कूल प्रिंसिपल के तबादले को निरस्त करके वापस उसी स्कूल में लगाया जाए.
दरअसल, हुआ यूं कि स्थानीय विधायक गोपाल मीणा ने स्कूल की प्रिंसिपल का पिछले दिनों तबादला करवा दिया था. उसके बाद यह तमाम बच्चियां शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के सामने फरियाद लेकर आई थीं और बिरला ऑडिटोरियम के बाहर धरने पर भी बैठ गई थीं. मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था की उनकी पसंदीदा प्रिंसिपल का तबादला निरस्त कर दिया जाएगा.
वहीं, इन बच्चियों की दलील थी कि स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल का विकास करने के साथ ही नामांकन भी बढ़ाया और तमाम सुविधाएं दी जो एक निजी स्कूल में मिलती हैं. लेकिन अभी तक तबादला निरस्त नहीं हुआ. जिसके चलते सोमवार को शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में तमाम बच्चियां राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के पास पहुंची. स्कूल की इस बच्ची ने अपनी शर्ट पर एजुकेशन मिनिस्टर की नेम प्लेट भी लगा रखी है. जानकारों की माने तो स्कूल में बच्चों की एक असेंबली होती है उसी के तहत बच्चों को अलग-अलग पद दिए जाते हैं.