जयपुर.जिले में एक युवती के साथ उसके दोस्त ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में चित्रकूट थाने में मामला दर्ज कराया गया है. आरोप है कि पीड़िता से आरोपी युवक ने पहले दोस्ती की और फिर होटल ले जाकर जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवक ने इस दौरान युवती के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप किया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
चित्रकूट थाना प्रभारी गुंजन सोनी ने बताया कि डीसीएम इलाके की रहने वाली एक युवती ने थाने में शिकायत दी है. इसमें उसने मौजमाबाद हाल सेक्टर- 6, चित्रकूट नगर निवासी सूरज चौधरी के खिलाफ उसकी बहन के साथ दुष्कर्म दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 21 साल की बहन से सूरज चौधरी ने पहले दोस्ती की और फिर वह उसे होटल में ले गया. जहां जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया.