डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में कार से कुचलकर युवती की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है. बुधवार को पुलिस ने आरोपी मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विदेश भागने की फिराक में था, उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी ने मंगलवार सुबह कार से कुचलकर युवती की हत्या की थी. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी ने एक युवक और युवती पर कार चढ़ा दी थी, जिसमें युवती उमा सुथार की मौत हो गई थी, जबकि युवक राजकुमार घायल हो गया था.
जानें पूरा मामला :डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मंगेश को जवाहर सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को चारों ने एक साथ बैठकर खाना खाया था. साथ ही शराब पी थी. इसी बीच लड़की पर गलत कमेंट्स को लेकर इनकी आपस में कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी मंगेश ने बेस बल्ला निकालकर राजकुमार पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया. इसके बाद मंगेश अपनी गाड़ी लेकर आया और सड़क पर खड़े राजकुमार और उमा सुथार पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें कुचल दिया. इस घटना में उमा की मौत हो गई, जबकि राजकुमार घायल हो गया.
आरोपी मंगेश अरोड़ा गिरफ्तार इसे भी पढ़ें -कार से कुचलकर युवती की हत्या, एक युवक गंभीर घायल, आरोपी फरार
आरोपी की कार से कैश बरामद :राजकुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. वहीं, पुलिस की स्पेशल टीमों ने आरोपी मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गाड़ी से करीब 9 लाख रुपए नकदी भी बरामद हुई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी मंगेश मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है और वर्तमान में जयपुर के मानसरोवर में कपड़े का शोरूम चलाता था.
जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि चारों युवक-युवती सोमवार देर रात को होटल आए थे. उमा और उसका साथी राजकुमार इवेंट का काम करते थे. इस दौरान उनके परिचित मंगेश अरोड़ा और उसकी महिला मित्र भी होटल पहुंची. होटल में पार्टी करने के दौरान कमेंट बाजी को लेकर दोनों कपल्स के बीच बहस हो गई थी.
जयपुर में इवेंट का काम करती थी मृतका :राजकुमार झांझरिया की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मंगेश ने उमा को लेकर गलत कमेंट किया और गलत तरीके से उसे छूने की कोशिश की. आरोपी मंगेश अरोड़ा ने पहले गाड़ी से बेस बॉल का बल्ला निकालकर युवती और उसके दोस्त राजकुमार पर हमला करने की कोशिश की थी. इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 5 बजे युवती उमा सुथार और उसका दोस्त राजकुमार होटल के बाहर सड़क पर खड़े थे. इस बीच उमा ने अपने मोबाइल से कैब बुक की, लेकिन तभी आरोपी मंगेश ने दोनों को अपनी कार से टक्कर मार दिया. इसके बाद आरोपी ने कार को स्टार्ट करके पहले पीछे लिया और फिर तेज रफ्तार में दौड़कर उमा और राजकुमार के ऊपर चढ़ा दिया. वहीं, युवती उमा सुथार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक राजकुमार जख्मी हो गया. उन्होंने बताया कि मृतका मध्यप्रदेश की रहने वाली थी और जयपुर में इवेंट का काम करती थी.
यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. वहीं, घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से आरोपी ने युवक-युवती पर कार चढ़ाई थी. कार से कुचलकर आरोपी युवक मंगेश मौके से फरार हो गया था. पुलिस की स्पेशल टीमों ने अजमेर, हनुमानगढ़, जयपुर, मानसरोवर, जगतपुरा समेत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इसके बाद बुधवार को आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पोस्टमार्टम कराकर मृतका के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.