जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. गुरुवार को शुरू हुए विधानसभा सत्र में श्रीडूंगरगढ़ के माकपा विधायक गिरधारी लाल महिया किसानों की मांग लिखा एक बैनर पहनकर विधानसभा पहुंचे. जहां बैनर में बीकानेर, चूरु, श्रीगंगानगर के किसानों के समर्थन में मांगे लिखी हुई थी. वहीं, विधानसभा में महिया का इस तरह से बैनर पहन कर आना चर्चा का विषय बना रहा.
माकपा विधायक गिरधारी लाल महिया ने बताया कि बीकानेर संभाग में अब तक सात बार बारिश हो चुकी है और किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है. अभी तक प्रशासन, कृषि विभाग और इंश्योरेंस कंपनी की ओर से किसानों के लिए कुछ भी मदद नहीं की गई.
एक किसान की दो से तीन लाख की फसल बर्बाद हो गई है. विधायक महिया ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसान को खुशहाल करना चाहती हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीकानेर संभाग में किसान बिजली की मार झेल रहे है. जिसके साथ ही बेमौसम बारिश से उनकी फसल भी चौपट हो चुकी है.