राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों की मांग लिखा बैनर पहन कर आए विधायक महिया, कहा-सरकार ने मदद नहीं की तो किसान करेगा खुदकुशी - If the government does not help the farmer will commit suicide

विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां श्रीडूंगरगढ़ के माकपा विधायक गिरधारी लाल महिया किसानों की मांग से लिखा हुआ एक बैनर पहन कर पहुंचे. जिसमें बीकानेर, चूरु, श्रीगंगानगर के किसानों के समर्थन में मांगे लिखी हुई थी.

श्रीडूंगरगढ़ के माकपा विधायक गिरधारी लाल महिया, MLA Gridhari Lal Mahia
किसानों की मांग लिखा बैनर पहन कर आए विधायक महिया

By

Published : Nov 28, 2019, 8:01 PM IST

जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. गुरुवार को शुरू हुए विधानसभा सत्र में श्रीडूंगरगढ़ के माकपा विधायक गिरधारी लाल महिया किसानों की मांग लिखा एक बैनर पहनकर विधानसभा पहुंचे. जहां बैनर में बीकानेर, चूरु, श्रीगंगानगर के किसानों के समर्थन में मांगे लिखी हुई थी. वहीं, विधानसभा में महिया का इस तरह से बैनर पहन कर आना चर्चा का विषय बना रहा.

किसानों की मांग लिखा बैनर पहन कर आए विधायक महिया

माकपा विधायक गिरधारी लाल महिया ने बताया कि बीकानेर संभाग में अब तक सात बार बारिश हो चुकी है और किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है. अभी तक प्रशासन, कृषि विभाग और इंश्योरेंस कंपनी की ओर से किसानों के लिए कुछ भी मदद नहीं की गई.

एक किसान की दो से तीन लाख की फसल बर्बाद हो गई है. विधायक महिया ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसान को खुशहाल करना चाहती हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीकानेर संभाग में किसान बिजली की मार झेल रहे है. जिसके साथ ही बेमौसम बारिश से उनकी फसल भी चौपट हो चुकी है.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में संविधान और मूल कर्तव्यों पर चर्चा के दौरान आर्टिकल 370 और 35 A का हुआ जिक्र

महिया ने कहा कि बीकानेर संभाग में मूंगफली की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. आजादी के बाद इंश्योरेंस का जो फायदा किसानों को होना चाहिए था वह आज तक नहीं हुआ. किसानों से प्रीमियम के करोड़ो रुपए ले लिए गए, लेकिन उन्हें क्लेम का पैसा नहीं दिया गया.

महिया ने कहा कि मैंने जाकर के किसानों की हालत देखी हैं. अगर सरकार ने किसानों की मदद नहीं की तो किसान ऋण नहीं चुका पाएगा और ना ही कोई अन्य देनदारी दे पाएगा. महिया ने कहा कि किसान के पास खुदकुशी के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. सरकार को किसानों के सभी ऋण माफ करने चाहिए और इंश्योरेंस कंपनी से मुआवजा दिलाना चाहिए. साथ ही 6 महीने की बिजली को फ्री करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details