जयपुर.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर-1' कहने पर घनश्याम तिवाड़ी ने टिप्पणी की है. जयपुर में मतदान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान तिवाड़ी ने कहा कि पीएम के इस बयान के बाद माहौल में बदलाव आया है.
पत्नी और बेटी के साथ घनश्याम तिवाड़ी ने किया वोट कास्ट....नरेंद्र मोदी पर बोला जमकर हमला - loksabha election 2019
पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस बयान के बाद लोगों को झुकाव कांग्रेस की ओर बढ़ा है.
कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी सोमवार को अपनी पत्नी पुष्पा, बेटी और दोनों पुत्रवधु के साथ श्याम नगर स्थित माय ओन स्कूल में मतदान करने पहुंचे. इस दौरान तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के संबंध में बयान लोकतंत्र के हित में नहीं है.
वहीं तिवाड़ी ने कहा कि पीएम के इस बयान के बाद माहौल में बदलाव आया है. लोगों का कांग्रेस की ओर झुकाव बढ़ा है. साथ ही उनकी पत्नी पुष्पा तिवाड़ी ने पीएम मोदी के बयान की निंदा की है. इस दौरान उनके साथ उनका परिवार के सदस्य मौजूद रहे. तिवाड़ी पत्नी पुष्पा ने भी मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए बयान की निंदा की.