जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपना पूर्ण बजट बुधवार को सदन में पेश कर दिया. गहलोत सरकार के इस बजट में महिला कारोबारियों में उत्साह देखने को मिला. बताया जा रहा है कि इस बजट से महिला कारोबारियों को लिए एक अच्छा माहौल मिलेगा, जिससे वो अपना नया उद्योग आसानी के साथ लगा सकती हैं.
गहलोत का बजट महिलाओं को रोजगार में बनाएगा आत्मनिर्भर : महीला कारोबारी - rajasthan
प्रदेश की गहलोत सरकार के बजट से महिला कारोबारियों में खुशी की लहर है. महिला कारोबारियों का कहना है कि उद्योगों को लेकर जो घोषणाएं बजट में की गई हैं, उससे स्टार्टअप को काफी फायदा मिलेगा और जो महिला कारोबारी नया उद्योग लगाने जा रही है, उसमें भी काफी राहत मिलेगी.
गहलोत सरकार के बजट को लेकर महिला कारोबारियों का कहना है कि उद्योगों को लेकर जो घोषणाएं बजट में की गई हैं, उससे स्टार्टअप को काफी फायदा मिलेगा और जो महिला कारोबारी नया उद्योग लगाने जा रही हैं, उसमें भी काफी राहत मिलेगी. क्योंकि इस बार के बजट में किसी तरह का कोई अतिरिक्त टैक्स कारोबार पर नहीं लगाया गया है.
वहीं, फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्री कि वूमेन विंग चेयरमैन रानू श्रीवास्तव का कहना है कि गहलोत सरकार ने अपने बजट में कारोबार पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. ऐसे में उन महिला कारोबारियों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी जो नया कारोबार शुरू करना चाह रही हैं. हालांकि, इससे पहले कारोबार तो शुरू कर दिया जाता था, लेकिन टैक्स अधिक होने के कारण वह चल नहीं पाता था. क्योंकि आमदनी से अधिक महिला कारोबारी को टैक्स चुकाना होता था. वहीं, बजट में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है, जिस पर सरकार ऋण देगी. इससे स्टार्टअप को काफी फायदा मिलेगा. महिला वर्ग का यह भी कहना है कि बजट में एमएसएमई को लेकर की गई घोषणाएं और इस को लेकर दिए जाने वाले ऋण से कारोबार शुरू करने में काफी आसानी होगी.