जयपुर. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा पहुंची तो लगा कि कांग्रेस में नई स्फूर्ति का संचार हो गया है. खबरें खूब उड़ीं. राहुल गांधी की पायलट और गहलोत संग हुई 1 घंटे की मिटिंग से मान लिया गया कि संघर्ष विराम हो गया है और शांति काल लौट आया है (Gehlot Vs Pilot). लगा कि अब दोनों साथ मिलकर चुनावों में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. लेकिन पिछले लगभग 3-4 दिनों से जिस तरह के हालात बन रहे हैं उससे All is Well पर संशय हो रहा है.
पायलट दिखा रहे ताकत!- किसान सम्मेलनों में पायलट अपनी ही सरकार से चुभते सवाल पूछ रहें हैं. पेपर लीक और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इतना ही नहीं पायलट कैंप के विधायक मंच से हजारों लोगों के सामने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की लगातार मांग कर रहे हैं. साफ है कि राजस्थान में एक बार फिर पायलट और गहलोत के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है.
गहलोत Vs पायलट- हालात यह है कि सचिन पायलट ने जब पेपर लीक मामले में छोटे-मोटे दलालों की जगह सरगना पर कार्रवाई करने की बात कही ,तो खुद मुख्यमंत्री आगे आए और उन्होंने कहा कि पेपर लीक में कोई नेता या अधिकारी शामिल नहीं है. गहलोत के इस बयान के जवाब में सचिन पायलट ने भी झुंझुनू में हुई सभा में कह दिया कि अगर अधिकारी और नेता पेपर लीक में शामिल नहीं है तो फिर क्या कोई जादूगरी है जो पेपर स्ट्रांग रूम के तालों से निकलकर बच्चों के हाथ में पहुंच गए.
पढे़ं- पायलट का पलटवार: कोई अधिकारी व नेता शामिल नहीं फिर भी पेपर बाहर पहुंच गए, क्या कोई जादूगरी हो गई ?