जयपुर :आज पूरे देश मे रंगों का त्योहार होली काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर आम और खास व्यक्ति रंगों के इस त्योहार में अपने-अपने तरीके से मना रहा है, लेकिन राजस्थान में इस बार की होली खास इसलिए भी है कि इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होना तय है. ऐसे में अगली होली से पहले अपने हाथ में सत्ता पर कब्जा करने के लिए बीजेपी कमर कस रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस किसी भी तरह से इस बार एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस का मिथक तोड़ कर अपनी सरकार रिपीट करने का भरसक प्रयास कर रही है. बहरहाल, दोनों पार्टियों के साथ-साथ नेताओं में आपसी अंतर्द्वंद भी शबाब पर है. कांग्रेस पार्टी में गहलोत बनाम पायलट है. वहीं, बीजेपी में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के लिए वसुंधरा राजे बनाम सतीश पूनिया जारी है. इस शह और मात के खेल में कौन किसे और कब पटकनी देगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन दोनों ही पार्टीयों में जमकर वार पलटवार हो रहे हैं.
पायलट के सरकार पर सवाल जारी, लेकिन कुर्सी अब भी दूर की कौड़ी : राजस्थान में बीते 52 महीने से सत्ताधारी दल कांग्रेस में गहलोत बनाम पायलट चला आ रहा है. परंतु पायलट तमाम प्रयासों के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी तक अपनी पहुंच नहीं बना पाए. राजस्थान की राजनीति के जादूगर माने जाने वाले अशोक गहलोत ने कुर्सी पर अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी. अब लगता है कि राजस्थान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने जा रहा और पार्टी के नेता अब आगामी चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. हालांकि, अब भी सचिन पायलट मुद्दों पर अपनी ही सरकार को घेरने से गुरेज नहीं कर रहे हैं और एक दिन पहले ही उन्होंने वीरांगनाओं को न्याय नहीं दिए जाने पर राज्य सरकार को घेरा भी और रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उन्हें न्याय देने की मांग भी रखी, लेकिन इन तमाम प्रयासों के बीच कुर्सी से पायलट की दूरी काफी दूर दिखाई देती है. गहलोत कुर्सी के मामले में सबसे आगे हैं.