जयपुर. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक दांवपेच के बीच कांग्रेस विधायकों के राजस्थान पहुंचने की सूचना के बीच सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा तोड़फोड़ की राजनीति करती है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने देश में हालात बिगाड़ दिए. मणिपुर और गोवा में कांग्रेस के पास बहुमत था, लेकिन सरकार भाजपा की बनी. कर्नाटक में सरकार को तोड़ने के लिए क्या-क्या किया सबकी पोल खुल रही है. गहलोत ने इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह सारा खेल शाह का था.
उन्होंने सारी व्यवस्था की है मुंबई में. ऐसे में जिस देश के गृहमंत्री तोड़फोड़ के काम करते हों तो सब लोगों के चिंतित होना स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि यह राज्यपाल तय करेंगे कि क्या करना है, क्योंकि सभी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. गहलोत ने कहा कि हमें तो मैंडेट मिला नहीं है, इसलिए हम तो विपक्ष में बैठेंगे.