जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले बीजेपी के लोग अब कमजोर पड़ गए हैं और कांग्रेस मुक्त की बात अब उनकी जुबान पर नहीं आएगी. कई प्रदेशों में बीजेपी की सरकार चली जाने के बाद अब उन्हें इसका एहसास हो गया है.
कांग्रेस मुक्त भारत पर गहलोत का बयान गहलोत के मुताबिक राजस्थान में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में जमीन संबंधी बाध्यता हटाने का लाभ भी चुनावो में मिला है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मंडावा और खींवसर में चुनाव नतीजे आए जिनमें मंडावा की सीट कांग्रेस ने बीजेपी से छीन ली और नागौर की खींवसर सीट पर जो बीजेपी की जीत हुई है उसे हम अपनी हार नहीं मानते हैं. जहां 57 हजार से 4 हजार पर आ गए उसको जीत नहीं मानता हूं.
पढ़ें-'एवीएन बोटोलिज्म वायरस' से हुई है पक्षियों की मौत, IVRI बरेली की रिपोर्ट में हुई पुष्टि: सीएम गहलोत
उन्होंने कहा कि पंचायतों में भी बीजेपी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा जो नगर निकाय चुनाव परिणामों में यह सामने आ गया है. गहलोत ने कहा कि वर्ष 2014 में बीजेपी के लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे. जनता ने समय-समय पर सही फैसले किए और बीजेपी को सबक सिखाया. गहलोत ने कहा कि गुजरात और कर्नाटक में जो परिणाम आए हैं, वह सबके सामने हैं.
इसके बाद कांग्रेस मुक्त भारत की बातें भी कमजोर पड़ गई. फिर राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी और तीनों सरकारें चली गई. जिसके बाद बीजेपी को एहसास हो गया और अभी जो महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हुए. जहां पर भी बीजेपी को मालूम पड़ गया. अब कभी भी बीजेपी के लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात नहीं करेगे. सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि अब मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात जुबान से कभी नहीं निकालेंगे.