जोधपुर.गहलोत ने मंगलवार को राजस्थान एसोसिएशन के चुनाव से जुड़े हर मीडिया से बात करते हुए एक सवाल का जवाब दिया. शुरुआत उन्होंने इस बात से कि कि उन्हें क्रिकेट से कोई लगाव नहीं है, उनसे अधिकारिक तौर पर वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी सहित अन्य खेलों पर बात करनी चाहिए. मैं खुद कबड्डी खेलते-खेलते यहां तक पहुंचा हूं.
वैभव पर मुख्यमंत्री ने खुलकर बातचीत की गहलोत ने कहा कि मैंने वैभव गहलोत को नहीं कहा कि वह आरसीए में जाकर चुनाव लड़े. आजकल वैभव गहलोत अलग किराए के मकान पर रहते हैं और मैं अलग रहता हूं. वह अपनी राजनीति करते हैं और मैं अपनी राजनीति करता हूं. उन्होंने कहा उनके साथ हर बार मुख्यमंत्री के पुत्र का नाम जोड़ दिया जाना गलत है.
पढ़ें- निकाय प्रमुखों के चुनाव पर बोले सीएम...कहा- धारीवाल कमेटी जल्द करेगी फैसला
आरसीए चुनाव के दौरान हुए विवाद और रामेश्वर डूडी द्वारा पुत्र मोह के आरोप लगाने पर गहलोत ने कहा कि यह सही नहीं है. चुनाव जीतने के लिए कोई भी आरोप लगा सकता है. गहलोत ने यह भी कहा कि चुनाव में उसकी यानी वैभव गहलोत की कोई गलती नहीं थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग कुछ नेता ऐसे होते हैं, जो लोगों को भड़काते हैं और उनकी बातों में आ जाते हैं.
पढ़ें- नेता एकजुट नहीं होंगे तो कार्यकर्ताओं की फौज उन्हें कर देगी एकजुट: ओम प्रकाश माथुर
उन्होंने कहा कि वह मेरे से मिले थे तो मैंने कहा था कि मेरा आरसीएस से कोई लेना-देना देना नहीं है. वैभव गहलोत के अध्यक्ष बनने के बाद जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर उन ने कहा कि क्रिकेट के लिए सरकार को कितना सहयोग देना होगा, वह सरकार देगी. साथ ही उन्होंने यह बात एक बार फिर दोहराई कि वैभव गहलोत ने जोधपुर से जो चुनाव लड़ा था वह टिकट भी उन्हें कार्यकर्ताओं की डिमांड पर मिला था.