राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर हाईवे जाम पर गहलोत के मंत्री का बयान...समाज अपना काम करे...सरकार को अपना काम करना आता है... - राजस्थान

राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण की आग सूलग चुकी है . संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आर-पार के लड़ाई के मूड में है. और आरक्षण नहीं मिलने तक पटरी पर ही बैठे रहने की बात कर रहे है. उधर गहलोत सरकार ने भी साफ कर दिया है कि आरक्षण का ताल्लुक केंद्र सरकार से है. वहीं मंत्री मेघवाल ने कहा है कि गुर्जर समाज होम मिनिस्टर और पीएम पर दबाव बनाए. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज अपना काम करे सरकार को अपना काम करना आता है.

हाईवे जाम पर गहलोत के मंत्री का बयान

By

Published : Feb 11, 2019, 1:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन की आग पूरे प्रदेश में फैल चुका है. अलग-अलग जिलों में गुर्जर समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कई जगहों से हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसे में सरकार द्वारा बनाई गई तीन मंत्रियों की कमेटी के सदस्य और सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने गुर्जर समाज से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से पूर्व में ही प्रस्ताव भेज रखा है अब यह काम केंद्र सरकार के हाथों में है. इसलिए गुर्जर समाज को केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए.

हाईवे जाम पर गहलोत के मंत्री का बयान


मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि जब आर्थिक आधार पर सवर्ण समाज को 10 फीसदी आरक्षण 10 दिन में लागू किया जा सकता है. तो इतने लंबे समय से गुर्जर समाज आरक्षण की मांग कर रहा है, उसे आरक्षण क्यों नहीं दिया जा सकता. इसलिए समाज को देश के होम मिनिस्टर और प्रधानमंत्री के ऊपर दबाव बनाना चाहिए. मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में गुर्जर समाज को आरक्षण की बात की थी. उस पर वह आज भी कायम है संवैधानिक रूप से जो हो सकता है सरकार के स्तर पर किया जाएगा. लेकिन आरक्षण 9वी सूची में संशोधन के जरिये ही दिया जा सकता है , वो काम केंद्र सरकार का है.

मेघवाल ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से अपील करते हुए कहा कि पहले भी जयपुर में वार्ता होती रही हैं, तो वह खुद या फिर अपनी टीम को जयपुर वार्ता करने के लिए भेजे. उनकी जो भी मांग है उसे संवैधानिक रूप से पूरा किया जाएगा. हालांकि मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने हाईवे जाम को लेकर दी गई चेतावनी पर कहा कि गुर्जर समाज अपना काम करें और सरकार को अपना काम करना आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details