राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार की दिव्यांग खिलाड़ियों को सौगात, डेफ ओलंपिक पदक विजेताओं को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये - good news for disabled players

गहलोत सरकार की ओर से दिव्यांग खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया (Gehlot government gift to disabled players) जाएगा. डेफ ओलंपिक पदक विजेताओं को सरकार ने 7 करोड़ रुपये की पुरस्कर राशि देने की घोषणा की है.

गहलोत सरकार की दिव्यांग खिलाड़ियों को सौगात
गहलोत सरकार की दिव्यांग खिलाड़ियों को सौगात

By

Published : Nov 25, 2022, 8:37 PM IST

जयपुर. प्रदेश के डेफ ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की गहलोत सरकार डेफ ओलंपिक 2022 में पदक जीतने वाले तीन खिलाडि़यों को कुल 7 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इसके लिए विशेष प्रस्ताव का अनुमोदन किया.

ये है प्रस्ताव
प्रस्ताव के अनुसार डेफ ओलंपिक 2022 में डेफ बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव शर्मा और गौरांशी शर्मा को 3-3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. डेफ राइफल शूटिंग में कांस्य पदक विजेता वेदिका शर्मा को 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी. राज्य सरकार की ओर से खिलाडि़यों के प्रोत्साहन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः तीन करोड़, दो करोड़ के साथ ही एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाती है.

पढ़ें.11 साल का कबड्डी प्लेयर, जिसके दांव पेंच उलझ जाते हैं मंझे हुए खिलाड़ी

मुख्यमंत्री की ओर से राजस्थान क्रीडा सहायता अनुदान नियम-2022 में शिथिलन प्रदान करते हुए तीनों खिलाडि़यों को यह पुरस्कार राशि दी जाएगी. इस घोषणा से खिलाड़ियों को आर्थिक संबल के साथ ही प्रदेश के सभी खिलाडि़यों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी.

पढ़ें.Exclusive : सम्मान का इंतजार...खिलाड़ियों और कोच को 4 साल से नहीं मिला महाराणा प्रताप और गुरु वशिष्ठ अवार्ड

अनुकम्पा नियुक्ति के 38 प्रकरणों में शिथिलता -
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय कार्मिक की मृत्यु के उपरांत आश्रित की ओर से अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन के 38 प्रकरणों में शिथिलता दी गई है. गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से मृतक आश्रित परिवारों को संबल मिल सकेगा. सीएम गहलोत ने कार्मिक की मृत्यु उपरान्त निर्धारित अवधि निकलने के बाद बालिग होने के उपरांत 3 वर्ष तक की विलम्ब अवधि में शिथिलन के 31 प्रकरण, आवेदक के 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं करने के 4 प्रकरण, विलम्ब अवधि/प्रथम नियुक्ति आदेश की कार्यग्रहण अवधि को बढ़ाने के 1 प्रकरण और अधिआयु सीमा में शिथिलन के 2 प्रकरणों में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यह शिथिलता दी है. मुख्यमंत्री कीओर से बीते करीब 4 साल में अनुकम्पा नियुक्ति के 1320 प्रकरणों में षिथिलता प्रदान कर आवेदकों को राहत प्रदान की जा चुकी है. इस अवधि में 3749 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्तियां भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details