राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 कलेक्टर सहित 70 आईएएस का तबादला

प्रदेश में गहलोत सरकार ने शनिवार को देर रात 70 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया. इनके अलावा एक आईएफएस भी बदले गए हैं. सरकार ने नौ जिलों में नए कलेक्टर लगाए हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Sep 22, 2019, 9:42 AM IST

जयपुर. नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. लंबे समय से इंतजार में चल रही आईएएस तबादला सूची शनिवार देर रात को जारी कर दी गई है. इस सूची में केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश के 70 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. वहीं इनमें 9 जिला कलेक्टर का तबादला किया गया है. साथ ही आईएफएस और एक आरएस का भी तबादला किया गया है.

9 कलेक्टर सहित 70 आईएएस का तबादला

कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार

  • रविशंकर श्रीवास्तव को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर
  • डॉ. सुबोध अग्रवाल को एसीएस, उद्योग, अप्रवासी भारतीय विभाग एसीएस, उद्योग
  • पवन कुमार गोयल को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य भंडारण निगम जयपुर
  • आर वेंकटेश्वरण को प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग
  • अभय कुमार को प्रमुख शासन सचिव आयोजना जनशक्ति एवं गजट एवं सूचना जनसंपर्क विभाग
  • आलोक को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर
  • नरेशपाल गंगवार को आयत कृषि उत्पादन एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि उद्योग विभाग जयपुर
  • कुंजी लाल मीणा को प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग अध्यक्ष डिस्कॉम जयपुर
  • दिनेश कुमार को शासन सचिव खाद्य एवं पेट्रोलियम विभाग राजस्थान जयपुर
  • हेमंत कुमार गेरा को शासन सचिव वित्त विभाग राजस्थान जयपुर
  • गायत्री एस राठौड़ को शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर
  • वैभव गालरिया शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर
  • भवानी सिंह देथा को शासन स्वायत शासन विभाग सामान्य प्रशासनिक मंत्रिमंडल सचिवालय संपदा स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक विभाग जयपुर
  • मंजू राजपाल को शासन सचिव शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग
  • कृष्ण कांत पाठक को शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर
  • नारायण लाल मीणा को शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान जयपुर
  • आशुतोष एटी पांडेकर को प्रबंध निदेशक रीको जयपुर
  • शुचि शर्मा को शासन सचिव उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर
  • कृष्ण कुणाल को निदेशक राज्य सैनिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर
  • नीरज कुमार पवन को पंजीयक सहकारिता विभाग एवं आयुक्त सूचना जनसंपर्क विभाग जयपुर
  • सोमनाथ मिश्रा को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर
  • वीना प्रधान को आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग एवं पदेन शासन सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर
  • राजेश शर्मा को शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन विभाग जयपुर
  • नरेश कुमार गुप्ता को प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर
  • श्याम सिंह राजपुरोहित को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर
  • आरूषी अजय मलिक को विशेष शासन सचिव पंचायती राज एवं आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर
  • जोगाराम को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर
  • गजानंद शर्मा को प्रबंधन आयुक्त एवं निदेशक बंदोबस्त राजस्थान जयपुर
  • गौरव गोयल को निदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग राजस्थान उदयपुर
  • सरवन कुमार को आयुक्त उद्यानिकी विभाग जयपुर ओमप्रकाश परियोजना निदेशक राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना एवं आयुक्त कृषि विभाग जयपुर
  • नन्नू मल पहाड़िया को विशेष शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग जयपुर
  • जितेंद्र कुमार उपाध्याय को आयुक्त विभागीय जांच राजस्थान जयपुर
  • नरेश कुमार ठकराल को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पदेन मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर
  • विष्णु चरण मलिक को आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मध्य निषेध आयुक्त उदयपुर
  • शुचि त्यागी को आयुक्त संयुक्त शासन सचिव निशक्तजन राजस्थान जयपुर
  • अभिषेक भगोटिया को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान एवं अतिरिक्त आयुक्त राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुर
  • छगनलाल श्रीमाली को आयुक्त उप निदेशक विभाग बीकानेर
  • प्रतिभा सिंह को निदेशक आईसीडीएस राजस्थान जयपुर
  • रामचरण डेनवाल को निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग उदयपुर
  • राजेश कुमार जायसवाल को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धोलपुर
  • विजेंद्र सिंह रावत को आयुक्त दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जयपुर
  • यज्ञमित्र सिंह देव जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर
  • चौथी राम मीणा को आयुक्त विभागीय जांच राजस्थान जयपुर
  • श्याम लाल गुर्जर को निदेशक मत्स्य विभाग राजस्थान जयपुर
  • दीपक नंदी को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर
  • मुक्तानंद अग्रवाल को उद्योग एवं नियोजन एवं प्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर
  • मोहन लाल यादव को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट करौली
  • किशोर लाल शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट टोंक
  • सुभाष अरोड़ा को प्रबंधक निदेशक जयपुर
  • चेतना राम देवड़ा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़
  • रेनू जयपाल को सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर
  • अनंत सिंह नेहरा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा
  • नेहा गिरी को शासन सचिव जयपुर
  • कन्हैयालाल स्वामी को प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर
  • महावीर प्रसाद को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक राजस्थान अजमेर
  • भगवती प्रसाद कलाल को संयुक्त शासन सचिव खान विभाग निदेशक पेट्रोलियम जयपुर
  • शिवांगी स्वर्णकार को आयुक्त टीएडी उदयपुर
  • अनुपमा जोरवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़
  • एच गुइटे को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर
  • ओमप्रकाश कसेरा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कोटा
  • आशीष गुप्ता को निदेशक पब्लिक सर्विस संयुक्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर
  • आलोक रंजन को जिला कलेक्टर जिला डूंगरपुर
  • गौरव अग्रवाल आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण
  • शुभम चौधरी को शासन सचिव उद्योग विभाग राजस्थान जयपुर
  • कमर उल जमान चौधरी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग पंचायती राज शिक्षा विभाग बीकानेर
  • लोक बंधु को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जयपुर
  • नीलम सक्सेना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण अलवर
  • निशांत जैन को संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर

पढ़े: 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भाग लेने ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत

वहीं आईएसएस मनीष कुमार गर्ग और आर ए एस पुष्कर राज शर्मा को अगले आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पत्र कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details