जयपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की उप आयुक्त कनक जैन को गहलोत सरकार ने सस्पेंड (Gehlot government suspend RAS) कर दिया है. कनक जैन ने एक बयान में वकीलों को अपराधी बताया था जिसके बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उनको बर्खास्त करने की मांग की थी.
ये जारी हुआ आदेश
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि नगर निगम जयपुर हेरिटेज की उपायुक्त आरएएस कनक जैन के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित की गई (RAS Kanak Jain Suspended) है. ऐसे में राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने आरएएस कनक जैन को तुरन्त प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी करती है.