राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए गहलोत सरकार फिर से वसूलेगी स्टेट टोल टैक्स - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश की गहलोत सरकार अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए स्टेट हाईवे पर फिर से टोल शुरू करेगी. इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की तरफ से फाइल सीएमओ को भेजी जा चुकी है. जिसके बाद सीएमओं से मंजूरी मिलते ही कैबिनेट सर्कुलेशन के जरिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी.

स्टेट टोल टैक्स फिर से लागू, State toll tax re-enacted

By

Published : Oct 30, 2019, 11:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए स्टेट हाईवे पर फिर से टोल शुरू करेगी. इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की तरफ से फाइल सीएमओ को भेजी जा चुकी है. जिसके बाद सीएमओं से मंजूरी मिलते ही कैबिनेट सर्कुलेशन के जरिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी.

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए गहलोत सरकार फिर से वसूलेगी स्टेट टोल टैक्स

पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के वक्त बंद हुआ टोल फिर से शुरू होने जा रहा है. पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने मार्च 2018 में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों का टोल माफ किया था. इससे प्रदेश सरकार को सालाना 300 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हुई थी.

पढ़ें: अजमेर दरगाह में पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं लिया जाता पैसा, करतारपुर साहिब के लिए चार्ज वसूलना गलत: अमीन पठान

वहीं, अब गहलोत सरकार ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार का फैसला पलटते हुए निजी वाहनों पर टोल दोबारा से लगाने की तैयारी कर ली है. बता दें कि प्रदेश की 52 सड़कों पर स्टेट हाईवे के टोल टैक्स है, जहां से अब दोबारा से निजी वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा. इसके लिए राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की तरफ से फाइल कैबिनेट सर्कुलेशन के लिए सीएमओ जा चुकी है. जिसके बाद सीएमओं से मंजूरी मिलते ही कैबिनेट सर्कुलेशन के जरिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details