राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार ने RAS और RPS के लिये जारी किये नियुक्ति आदेश... देखें सूची

राजस्थान की गहलोत सरकार ने सोमवार को नियुक्त आदेश जाारी किया हैं. जिससे अभ्यार्थियों को बड़ी राहत मिली हैं. सरकार की तरफ से जारी आदेश के तहत प्रदेश में कुल 707 अलग-अलग पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के आदेश जारी किये गये हैं.

गहलोत सरकार ने RAS और RPS के लिये जारी किये नियुक्ति आदेश

By

Published : Jul 1, 2019, 2:45 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार द्वारा जारी किये गये नियुक्तियों में 92 आरएएस, 70 आरपीएस के अलावा अन्य स्टेट सेवा अधिकारी, तहसीलदारों के नाम शामिल हैं. इन सभी नवनियुक्त अधिकारियों को 2 वर्ष तक ट्रेनिंग काल रहेगा.

गहलोत सरकार ने RAS और RPS के लिये जारी किये नियुक्ति आदेश.

यह सभी अभ्यर्थी 2016 में हुई भर्तियों में चयनित हुए थे, लेकिन कानूनी पेचीदगियों के चलते इनको नियुक्ति नहीं दी जा रही थी. 3 साल के लंबे अंतराल के बाद अब सरकार की तरफ से इन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि इनकी कुल संख्या 727 हैं. इनमें से सरकार की तरफ से 707 अलग-अलग विभागों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं. जिनिके नाम इस प्रकार हैं.


नियुक्त किये गये 70 आरपीएस अधिकारियों के नाम निम्न हैं -


मृत्युंजय मिश्रा, मनीष शर्मा, सुशील मान, अरुण कुमार, अरविंद कुमार, जितेंद्र सिंह राठौड़, रूद्र प्रकाशब, योगेश शर्मा, मिलेश दत्त शर्मा, सुदर्शन पालीवाल, दीपक कुमार गर्ग, जेठू सिंह, भवानी सिंह इंदा, हर्षित शर्मा, रूप सिंह इंदा, सज्जन सिंह, आदित्य पुनिया, राजेश सिंवर, विकास धींधवाल, राजेंद्र कुमार बुरडक, सुनीता, जितेंद्र कुमार, अनिल सारन, रितेश कुमार, गरिमा जिंदल, अंशु जैन, योगेश चौधरी, नारायण कुमार बाजिया, आशीष कुमार प्रजापत, प्रेम कुमार, मोनिका यादव, मुकेश चौधरी, करण सिंह, शालिनी बजाज, प्रतीक मील ओमप्रकाश, नुपराम बाखर, नगेंद्र कुमार, कैलाश कमर राठौर, छवी शर्मा, रतन राम देवासी, प्रियंका वैष्णव, नतीश जाखर, मंगलेश चुंडावत, पूजा नागर, पीयूष कविया, विनोद कुमार, लेघा, राजेश कुमार कसाना, गिर्राज प्रसाद मीणा, तपेंद्र मीणा, शंकर लाल मीणा, संतोष कुमार मीणा, मुनेश कुमार, उदय सिंह मीणा, अनीता मीणा, मीना मीणा, राठी सांखला, रामकरण सिंह मलिंडा, मनीष बडगुर्जर, जरनल सिंह, जयप्रकाश अटल, संदीप ओसवाल, हंसराज बेरवा, पूनम भार्गव, कल्पना वर्मा, इंदु लोदी, पूनम, लक्ष्मी सूत्र, शिप्रा राजावत, अनु बिश्नोई


नियुक्त किये गये 92 आरएएस अधिकारियों के नाम निम्न हैं -


भवानी सिंह, सचिन यादव, शैलेश खैरवा, दामोदर सिंह, रूबी अंसार, उपेंद्र कुमार शर्मा, संजय कुमार गोरा, रजत कुमार विजयवर्गीय, प्रभजोत सिंह गिल, प्रतिभा, सुनील शर्मा, दीपक मित्तल, रंजीत कुमार, श्यामसुंदर बिश्नोई, जयपाल सिंह राठौड़, राजेश मीणा, अजय भारद्वाज, दिलीप सिंह, जयंत कुमार, राजेश सुवालका, दूधराम, शिव चंद शर्मा, मधुलिका सींवर, रामजी भाई कलबी, राजेश कुमार, सुनील पंवार, पंकज अग्रवाल , मांगीलाल, अमित कुमार चौधरी, जीतू कुलहरी, अशोक कुमार, गोपाल जांगिड़, अर्शदीप बरार, अर्चना व्यास, पृथ्वी, मोनिका जाकर, प्रमोद कुमार, अपूर्वा परवाल, लाखाराम सुप्रिया, हेमंत कुमार, ओम प्रकाश, हेमराज गुर्जर, ओम प्रकाश मीणा, मोहर सिंह मीणा, प्रियंका बिश्नोई, शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, शिव चौधरी, राजेश कुमार मीणा, अनिल कुमार, जवाहर लाल जैन, हरि सिंह, विजया, मनीष कुमार जाटव, मसिंघा राम, सुमित मेहरड़ा, ललित मीणा, श्योराम, नवनीत कुमार, सुनील कुमार झींगोनियाँ, रविकांत , गंगाधर मीणा, दिनेश कुमार मीणा प्रथम, दिनेश कुमार मीणा द्वितीय, नरेंद्र कुमार मीणा, सुनील कुमार चौहान, श्याम सुंदर चेटिवाल, रजनी मीणा, रश्मि शक्रवाल, दीपक कुमार जेवरिया, नीलिमा खोरवाल, वर्षा मीणा, विनीता कुमार सुखाड़िया, मिथिलेश कुमार, मनीषा, रेखा गुर्जर, मनोज खेमदा, विकास मोहन भाटी, लाखन सिंह गुर्जर, चंद्र प्रकाश रेगर, अंशुल कुमार सिंह, राहुल कुमार मल्होत्रा, अंशुल कुमार सिंह, प्रियंका बड़गुर्जर, प्रियंका राठौड़, गौरव कुमार मित्तल, सीमा तिवारी, मृदुला शेखावत, शकुंतला, राजीव शर्मा, सुनीता मीणा, कुसुमलता चौहान

बता दें कि इन सभी नवनियुक्त अधिकारियों को 2 वर्ष तक ट्रेनिंग काल रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details