राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विशेष योग्यजनों को गहलोत सरकार का तोहफा, अधिक सहारे वालों को मिलेगी सरकार से अतिरिक्त मासिक मदद - CM Gehlot gift in the budget

प्रदेश की गहलोत सरकार (gehlot government of rajasthan) ने शत प्रतिशत विशेष योग्यजनों को बड़ी सौगात (CM Gehlot gift to specially abled) दी है. अधिक सहारे वाले विशेष योग्यजनों को अब सरकार की ओर से 1000 रुपए की अतिरिक्त मासिक सहायता दी जाएगी. साथ ही बताया गया कि प्रदेश के 21 हजार 717 पेंशनरों को अतिरिक्त सहायता मुहैया कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Sep 20, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:06 PM IST

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने 100 प्रतिशत निःशक्ततायुक्त विशेष योग्यजनों को पेंशन के अतिरिक्त एक हजार रुपए की मासिक आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने अधिक सहारे वाले विशेष योग्यजनों को मासिक आर्थिक सहायता योजना संबंधित दिशा-निर्देश 2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया है. जिसके तहत अधिक सहारे वाले विशेष योग्यजनों को 1000 रुपए की अतिरिक्त मासिक सहायता दी जाएगी. साथ ही बताया गया कि अब प्रदेश के 21 हजार 717 पेंशनरों को अतिरिक्त सहायता मिलेगी.

घोषणा घोषणा 2022-23 - बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में वित्त एवं विनियोग विधेयक 2022-23 पर चर्चा के दौरान घोषणा की थी. वहीं, मुख्यमंत्री के संवेदनशील निर्णय से अब विशेष योग्यजनों को संबल मिल सकेगा. साथ ही वर्तमान में राज्य में 100 प्रतिशत निःशक्ततायुक्त कुल 21 हजार 717 पेंशनर हैं, जिन्हें यह अतिरिक्त आर्थिक सहायता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें - congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो सकता है गहलोत बनाम थरूर का मुकाबला

आमेर सैटेलाइट चिकित्सालय में अब 100 बेड -राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और दुरुस्त प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के आमेर और आसपास के क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की है. उन्होंने सैटेलाइट चिकित्सालय आमेर (Amer Satellite Hospital) में बैड की संख्या बढ़ाते हुए 100 करने के प्रस्ताव को (100 beds in Amer Satellite Hospital) मंजूरी दे दी. यहां अभी 50 बेड उपलब्ध हैं. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से आमेर क्षेत्र के साथ ही आसपास के गांवों के लोगों को भी अब मूलभूत चिकित्सकीय सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों का भी समय पर उपचार संभव होगा.

Last Updated : Sep 20, 2022, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details