जयपुर.गहलोत सरकार अपने ही आदेशों को जारी कर के भूल गई है. बता दें कि सरकार ने एक महीने पहले हर सप्ताह सामान्यतः कैबिनेट बैठक आयोजित करने के लिए आदेश जारी किए थे. लेकिन आदेश के चार सप्ताह गुजर जाने के बाद एक भी बैठक नहीं बुलाई गई. जबकि सरकार कैबिनेट सर्कुलेशन के जरिये फैसले ले रही है.
मंत्रिमंडल सचिवालय का यह वह आदेश है जो 28 अगस्त को जारी किया गया था. जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया था कि मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों से प्राप्त महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मंत्रिमंडल बैठक सामान्यतः बुधवार को आयोजित की जाएगी. साथ ही इस आदेश में सभी मंत्रियों को यह निर्देशित किया गया था कि वह सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जयपुर मुख्यालय पर उपस्थित रहे. सरकार के इस आदेश को जारी हुए एक महीना पूरा होने को है. इस दौरान 4 बुधवार निकल गए लेकिन सरकार ने अभी तक एक भी मंत्रिमंडल की बैठक नहीं बुलाई.