राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर गहलोत और पायलट ने जाहिर की खुशी - जयपुर न्यूज

सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने खुशी जाहिर की है. गहलोत ने ट्वीट के जरिए सीडब्ल्यूसी को इस बात की बधाई दी है.

जयपुर: सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर गहलोत और पायलट ने जाहिर की खुशी

By

Published : Aug 11, 2019, 2:28 PM IST

जयपुर.सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने खुशी जाहिर की है. गहलोत ने ट्वीट के जरिए सीडब्ल्यूसी के इस निर्णय को सबसे अच्छा निर्णय बताते हुए सीडब्ल्यूसी को बधाई दी है और यह भी विश्वास दिलाया है कि सभी कांग्रेसी सोनिया गांधी के नेतृत्व में समर्पण के साथ काम करेंगे.

सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव को सोनिया गांधी के स्वीकार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर आभार जताया. गहलोत ने ट्वीट में कहा कि सोनिया गांधी जी अपने मजबूत नेतृत्व के साथ कांग्रेस पार्टी को हमेशा से मजबूत करती रही है.

जयपुर: सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर गहलोत और पायलट ने जाहिर की खुशी

पढे़ंः सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की नई अंतरिम अध्यक्ष

सभी को साथ लेकर चलने की उनकी क्षमता भी कांग्रेस को आम लोगों से और जोड़ेगी. उनके अनुसार अंतरिम अध्यक्ष का पदभार स्वीकार करना पार्टी के हित में सबसे अच्छा निर्णय है और मैं उसके लिए सीडब्ल्यूसी को भी बधाई देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details