राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gas Cylinder Expiry Date: एक्सपायरी डेट के साथ आता है गैस सिलेंडर, जानिए कैसे करें इसकी जांच - एलपीजी सिलेंडर

रसोई गैस के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलपीजी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या सिलेंडर भी एक्सपायर होते हैं?. चलिए जानते हैं इसे कैसे पता करें.

Gas Cylinder Expiry Date
गैस सिलेंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट

By

Published : Jan 31, 2023, 10:03 PM IST

हैदराबाद. एलपीजी सिलेंडर हमारी रसोई का एक अहम हिस्सा है और लगभग हर घर में होता है. बाजार में आसानी से उपलब्ध होने वाले एलपीजी सिलेंडर को भरकर आगे इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है. हम अपने घरों में जिस एलपीजी का उपयोग करते है उसकी भी एक्सपायरी डेट होती है. वहीं, दूसरी तरफ इस बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है. गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट उसी पर लिखी होती है. एक्सपायरी डेट के बाद एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने से लीकेज हो सकता है, जिससे विस्फोट भी हो सकता है. लिहाजा, गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय एक्सपायरी डेट के बारे में पता होना चाहिए. चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं सबकुछ.

पढ़ें:Jodhpur Cylinder Blast Case: भूंगरा में पीड़ा की पराकाष्ठा, अब तक 32 की मौत, अब भी श्मशान में सुलग रही मातमी आग

ऐसे करें एलपीजी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट:एलपीजी सिलिंडर की एक्सपायरी एक पट्टी पर देखी जा सकती है, जो सिलिंडर की बॉडी को टॉप रिंग (हैंडल) से जोड़ती है. पट्टी के भीतरी भाग पर इसका जिक्र होता है. पट्टी पर A से D तक कोई भी अक्षर एक संख्या के रुप में लिखा होता है. अंतिम डेट को डिकोड करना आसान है. आप अपने गैस सिलेंडर की पट्टी पर A-23, B-23, C-24 लिखा हुआ जरूर देखा होगा.

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में जानिए

पढ़ें:Illegal gas cylinder refiling: गैस रिफलिंग के अवैध कारोबार पर रसद विभाग की कार्रवाई, 38 सिलेंडर जब्त

इस तरह से समझिए: उदाहरण के लिए अल्फाबेट के आगे जो अंक लिखे होते हैं. वह साल को प्रदर्शित करने का काम करते हैं. आपके सिलिंडर पर A 22 पेंट किया हुआ है. अक्षर A मार्च महीने को दर्शाता है. इस मतलब आपका रसोई गैस सिलेंडर साल 2023 में जनवरी से मार्च महीने के बीच एक्सपायर होगा. इस तरह आप आसानी से गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का पता लगा सकते हैं. हालांकि, सिलेंडर एक्सपायरी के बाद तीन से चार महीने की छूट होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details