राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओडिशा से गांजा लाकर राजस्थान में दोगुने दाम में बेच रहे तस्कर, झालावाड़ से 40 लाख रुपये की खेप पकड़ी - छोटी पुड़िया में होती है सप्लाई

राजस्थान में नशे के सौदागरों ने अब ओडिशा का रुख कर लिया है. तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर राजस्थान में करीब दोगुनी कीमत पर बेच रहे हैं, लेकिन नशे के ऐसे बड़े सौदागरों के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार रात सीआईडी (क्राइम ब्रांच) ने झालावाड़ में दबिश देकर करीब 200 किलो गांजा पकड़ा और दो तस्करों को दबोच लिया.

राजस्थान में गांजा तस्करी
राजस्थान में गांजा तस्करी

By

Published : Mar 28, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 3:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में नशे का कारोबार करने वाले तस्कर अब ओडिशा से गांजा खरीद कर इसकी राजस्थान में सप्लाई कर रहे हैं. राजस्थान पुलिस ऐसे गिरोहों की परतें उघाड़ते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. ताजा मामला झालावाड़ में सामने आया है, जहां सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर 200 किलो गांजा जब्त किया है. बाजार में इस गांजे की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन एमएन ने बताया कि ओडिशा से ट्रक में गांजा भरकर भीलवाड़ा के बिजौलिया ले जाया जा रहा था. सीआईडी (क्राइम ब्रांच) ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए झालावाड़ इस ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो करीब 200 किलो गांजा मिला, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए गांजे का बाजार भाव करीब 40 लाख रुपये आंका जा रहा है.

पढ़ें :Drug smuggling in Chittorgarh: 2 लाख का 50 किलो गांजा जब्त, दिल्ली के तीन तस्कर गिरफ्तार

पिछले सप्ताह CST ने धौलपुर में पकड़ी थी बड़ी खेप : जयपुर पुलिस आयुक्तालय की CST ने पिछले सप्ताह धौलपुर जिले के बाड़ी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 5 क्विंटल गांजा पकड़ा था. तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया था. दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. तस्करी में प्रयुक्त पिकअप और एक लग्जरी गाड़ी भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

7-8 हजा रुपये किलो में खरीद, दोगुने दाम पर बेचते : मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस ने अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. दरअसल, ओडिशा से ये तस्कर 7-8 हजार रुपए किलो के भाव गांजे की खरीद करते हैं. इसके बाद यह गांजा राजस्थान में लाकर करीब 13-14 हजार रुपये किलो के भाव बेचा जाता है.

पूरा नेटवर्क करता है काम, छोटी पुड़िया में होती है सप्लाई : नशे के सौदागरों का एक पूरा नेटवर्क काम करता है. बाहर से लाए गए मादक पदार्थ एक मुख्य सप्लायर के पास आता है. वह इसकी छोटी-छोटी खेप अलग-अलग लोगों तक पहुंचाता है. इसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं और नशा करने वाले लोगों तक पहुंचाया जाता है. इसके लिए अलग से लोग काम करते हैं.

Last Updated : Mar 28, 2023, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details