राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

1 लाख का इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर है लॉरेंस का करीबी, अपराधों का काला चिट्टा है लंबा

राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में आए इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को लॉरेंस विश्नोई गैंग का मेंबर माना जाता है. 20 साल के रितिक पर 8 संगीन मामले दर्ज हैं.

Gangster Ritik Boxer is close aide of Lawrence Bishnoi, know his crime history
1 लाख का इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर है लॉरेंस का करीबी, अपराधों का काला चिट्टा है लंबा

By

Published : Mar 20, 2023, 5:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में आए 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर छोटी उम्र से ही अपराध जगत में दाखिल हो गया था. मूलत राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले रितिक बॉक्सर पर 20 साल की उम्र में ही 8 संगीन मामले दर्ज हो गए. जिस उम्र में युवा अपना करियर सवारने की जुगत करते हैं, रितिक बॉक्सर ने उम्र के उस पड़ाव पर जरायम की दुनिया का रुख कर लिया. रितिक बॉक्सर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मैम्बर माना जाता है. बताया जाता है कि लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल विश्नोई ने ही इस गैंग में उसे दाखिल करवाया था. अनमोल विश्नोई और रितिक बॉक्सर एक दूसरे के नजदीकी दोस्त हैं या फिर कहा जाए तो रितिक अनमोल का दायां हाथ है.

2019 में दर्ज हुआ था पहला मामला: राजस्थान पुलिस की फेहरिस्त में मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक रितिक बॉक्सर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात बदमाश है. रितिक के खिलाफ अपराध जगत की फाइल में पहला मामला साल 2019 में दर्ज हुआ था. जिसके बाद से वह लगातार लॉरेंस गैंग के संपर्क में था और एक के बाद एक अपराधों को अंजाम देने में जुट गया. हाल ही में रितिक का नाम तब सुर्खियों में आया था, जब जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके के एक क्लब मालिक से फायरिंग कर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी.

पढ़ें:गैंगस्टर रितिक बॉक्सर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, जयपुर G Club फायरिंग मामले में है आरोपी

इस मामले में रितिक ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर फायरिंग का क्रेडिट लिया था. हालांकि जयपुर पुलिस ने इस आईडी के रितिक के होने की पुष्टि नहीं की थी. जयपुर पुलिस ने इस वारदात के बाद से ही सरगर्मियों से रितिक की तलाश शुरू कर दी थी. माना जा रहा था कि बॉक्सर ने खुद को जयपुर के अपराध जगत में साबित करने के लिए इस फायरिंग को अंजाम दिया था. हालांकि फायरिंग के अगले दिन ही आगरा से कुछ बदमाशों को दस्तयाब किया गया था.

पढ़ें:SIT to arrest Gangsters: गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए बनाई SIT

हाल ही में राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश रितिक बॉक्सर के खिलाफ हनुमानगढ़, गंगानगर और कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक रितिक की उम्र 20 साल है और उस पर 8 आपराधिक मुकदमे हैं. उसके खिलाफ सबसे पहला मुकदमा जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में ही दर्ज किया गया था. इसके बाद मानसरोवर के शिप्रा पथ थाने, श्रीगंगानगर के सदर थाने और रायसिंहनगर में, हरियाणा हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में भी एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होते गए. इन सब मामलों में रितिक के खिलाफ लॉरेंस गिरोह की संलिप्तता होने की बात भी सामने आती रही थी.

पढ़ें:राजस्थान : 19 राउंड गोलियां चलाई और फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली वारदात की जिम्मेदारी

रितिक की क्राइम फाइल:

  1. लॉरेंस गिरोह का सक्रिय सदस्य है गैंगस्टर रितिक बॉक्सर
  2. लॉरेंस के भाई अनमोल का करीबी है रितिक
  3. राजस्थान और हरियाणा में 8 गंभीर मामले दर्ज रितिक के खिलाफ
  4. G क्लब फायरिंग मामले में जयपुर पुलिस को थी तलाश
  5. राजस्थान पुलिस ने रितिक पर 1 लाख रुपए का इनाम रखा था
  6. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का निवासी है रितिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details