जयपुर.कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या (Murder of notorious gangster Raju theth) के पीछे बलबीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा का (Raju theth Murder Case) हाथ बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले दो साल से सुभाष बानूड़ा गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने की फिराक में था. एक दौर था जब बलबीर बानूड़ा और राजू ठेहट बेहद करीबी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन एक घटना ने दोनों की दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया. 1995 में राजू ठेहठ ने शराब के कारोबार में कदम रखा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात दूध कारोबारी बलबीर बानूड़ा से हुई. राजू ने बलबीर को उसके साथ शराब का (gang war in Rajasthan) धंधा कर मोटे पैसे कमाने का ऑफर दिया. जिसके बाद बलबीर ने राजू से हाथ मिला लिया. इसके बाद दोनों साथ में मिलकर शराब का अवैध कारोबार करने लगे और जिसने भी उनका विरोध किया उसे अपने रास्ते से हटाने लगे. 1998 में बलबीर बानूड़ा और राजू ठेहट ने मिलकर सीकर में भेभाराम हत्याकांड को अंजाम दिया. फिर यहीं से शेखावाटी में गैंगवार का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद दोनों बदमाशों ने पूरे शेखावाटी में अपनी दहशत इस कदर कायम की कि यदि अवैध शराब का कारोबार करने वाला कोई भी व्यक्ति इनके साथ शामिल नहीं होता तो उसकी हत्या कर दी जाती थी.
शराब की बनी दुश्मनी की वजह: 2004 में आबकारी लॉटरी के तहत जीण माता में शराब की एक दुकान अलॉट हुई. जिसे बलबीर बानूड़ा और राजू ठेहट मिलकर चलाने लगे. दुकान की देखभाल व संचालन का पूरा काम बलबीर बानूड़ा के साले विजयपाल को दिया गया. प्रतिदिन शाम को दुकान का हिसाब विजयपाल राजू और बलबीर को दिया करता, जो मुनाफा राजू को दुकान से मिलना चाहिए था वह नहीं मिल रहा था. राजू को यह लगा कि विजयपाल दुकान से शराब बेचने की बजाए ब्लैक में शराब बेच रहा है. जिसे लेकर विजयपाल और राजू की तकरार हुई और विवाद इस कदर बढ़ा कि राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर विजयपाल की हत्या करा दी. विजयपाल की हत्या के बाद राजू ठेहट और बलवीर बानूड़ा की दोस्ती गहरी दुश्मनी में बदल गई. अपने साले की हत्या का बदला लेने के लिए बलवीर बानूड़ा ने आनंदपाल से हाथ मिला लिया. उसके बाद दोनों गैंग के बीच गैंगवार होती रही.
इसे भी पढ़ें - Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video
पढ़ेंः राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत
पढ़ेंः राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने पहले राजू के साथ फोटो खिंचवाई फिर बरसाईं गोलियां