जयपुर. गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के सभी आरोपियों को हरियाणा बॉर्डर से (Gangster Raju Theth murder case) दबोच लिया गया. ये आरोपी शनिवार को सीकर में गैंगस्टर की हत्या के बाद फरार हो गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. बताया गया कि हत्यारों की तलाश में सीकर, झुंझुनू और चूरू की पुलिस पूरी रात लगी रही और इस दौरान खेतड़ी, नीमकाथाना सहित कुल 15 स्थानों पर दबिश दी गई. वहीं, रविवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी पांचों बदमाशों को हरियाणा के डाबला बॉर्डर से (Raju Theth killers caught) राउंडअप किया है.
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए 2- बदमाशों से हरियाणा बॉर्डर के पास राजस्थान पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की. जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद बदमाशों को दबोचा गया और दोनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में हथियारबंद कमांडो सहित भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है. इसके अलावा शेष तीन बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी लगातार पूछताछ करने में जुटे हैं.
ठेहट हत्याकांड के 4 आरोपियों की तस्वीर इसे भी पढ़ें - Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video
पढ़ेंः राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत
सीएम ने किया ट्वीट- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हमलावरों के पकड़े जाने की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार एवं वाहन गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा.
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए पांचों बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और कारतूस के साथ ही झुंझुनू से लूटी गई क्रेटा कार भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है. साथ ही बताया गया कि सीकर में आज दोपहर एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा प्रेसवार्ता कर पूरी वारदात का खुलासा करेंगे.
इसे भी पढ़ें - राजू ठेहट मर्डर केस: गैंगवार में हत्या से गरमाई जातीय सियासत, सीकर में लगा जाट नेताओं का जमावड़ा
डीजीपी ने बताया कि गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड को अंजाम देने वाले सीकर जिले के निवासी मनीष जाट, विक्रम गुर्जर के अलावा हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल को दबोचा गया है. इधर, डीजीपी ने बदमाशों को पकड़ने वाली पूरी पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है. इसके साथ ही टीम को लीड करने वाले जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता और सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की भी उन्होंने पीठ थपथपाई है.
शनिवार को गैंगस्टर की हत्या- 3 दिसंबर को सीकर बॉस के नाम से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई (gang war in Rajasthan ) थी. सूचना के बाद से ही पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया था. आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी. उसने इसे 'बड़े भाई आनंदपाल' की हत्या का बदला करार दिया थी. वारदात का वीडियो बना रहे एक व्यक्ति को भी हत्यारों ने गोली मार दी थी.