राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूदू: हाईटेंशन लाइनों से तार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार

जयपुर के दूदू में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईटेंशन लाइनों से तार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया. साथ ही तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरों की ओर से चोरी किए गए तार भी पुलिस ने बरामद की है. फिलहाल पुलिस की ओर से चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड पता करके पूछताछ जारी है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
हाईटेंशन लाइनों से तार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Jul 30, 2020, 7:25 PM IST

दूदू (जयपुर). शहर के दूदू में पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें हाईटेंशन लाइनों से तार चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है और तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरों की ओर से चोरी किए गए तार भी बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से दूदू से मोजमाबाद सब ग्रेड के लिए नई हाई टेंशन लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है.

इस हाईटेंशन लाइन से अज्ञात चोरों की ओर से करीब 20 विद्युत के खंभों को क्षतिग्रस्त करते हुए इंसुलेटर, वी- क्रॉस व तारों को चोरी कर लिया गया था. जिससे निगम को करीब 9 लाख रुपए की हानी हुई थी. इस संबंध में सहायक अभियंता दूदू में 29 जुलाई 2020 को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.

रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए वृताधिकारी दूदू देवेंद्र सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव की टीम ने तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:जयपुरः डकैती की साजिश रचते मुन्ना तलवार गैंग के बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

शामिल चोरों में महेश प्रजापत बेरावड़ा पुलिस थाना सोई जिला शिवपुर मध्यप्रदेश नवासी, दूसरा आरोपी दिलखुश अडवाल पुलिस थाना श्योपुर मध्यप्रदेश निवासी और तीसरा आरोपी मनीष निषाद गाजनपुर पुलिस थाना मुसाफिरखाना जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश निवासी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद उनकी निशांदेही से 20 विद्युत के खम्भों का तार चोरी किया गया बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details