जयपुर. जिले की करधनी थाना पुलिस ने हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक किन्नर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक करधनी थाना पुलिस ने हाईवे पर ट्रक चालकों को लूटने वाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. बदमाशों ने ट्रक ड्राइवरों को रोककर उनके मोबाइल और नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद बदमाश लूट करने की फिराक में घूम रहे थे. लेकिन, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही बदमाशों को दबोच लिया.
पुलिस के मुताबिक बीती रात को करधनी थाना इलाके में एक्सप्रेस हाईवे पर तीन बदमाश और एक किन्नर चालकों को लूट रहे थे. बदमाश पहले किन्नर को आगे दिखाकर ट्रक को रुकवाने का काम करते हैं. जैसे ट्रक ड्राइवर किन्नर से बात करने के लिए बाहर आता है, तो बदमाश हमला कर ट्रक ड्राइवर से मोबाइल और नगदी लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.
पढ़ें-जयपुर: बदमाशों के सामने पुलिस पस्त, गिरफ्तारी के 4 दिन बाद भी चोरी के 10 लाख रुपए का नहीं चल सका पता
बता दें, बदमाशों ने एक लोडिंग चालक से भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था. देर रात लोडिंग वाहन शादी से सामान लेकर लौट रहा था. लुटेरों ने वाहन को रोककर मोबाइल और नकदी छीनने की वारदात को अंजाम दे दिया. पीड़ित चालक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की गश्ती दल को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने एक बदमाश और किन्नर को कार समेत पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.