शाहपुरा (जयपुर).उल्लू बेचने के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह शाहपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर एक लग्जरी कार और 2 बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों ने पीड़ित से 6 लाख रुपए ठग लिए.
कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि 1 जुलाई को खेलना निवासी राजेंद्र स्वामी ने शाहपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपी बिशनलाल उर्फ विष्णु उसका परिचित था. बिशनलाल ने राजेंद्र स्वामी को लालच दिया कि वे 6-7 लाख में एक उल्लू खरीदकर 40 लाख रूपए में बेच देंगे और अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे. इस पर वह आरोपी के झांसे में आ गया.
जयपुर में उल्लू के नाम पर ठगी 20 मई को बिशनलाल ने राजेंद्र को ले जाकर रोशनलाल बावरिया से मिलवाया, जहां राजेंद्र ने उसे 6 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद आरोपियों ने उसे 5-7 दिन बाद उल्लू देने की बात कही. जिसके बाद में आरोपी मरा हुआ उल्लू लेकर आए और उसे थमा दिया.
यह भी पढ़ें.जयपुर में चोरों के हौसले बुलंदः शोरूम से करोड़ों के मोबाइल चोरी, गल्ले से भी उड़ाए 8 लाख नकद
राजेंद्र के उल्लू मरा होने पर लेने से इंकार कर दिया. राजेंद्र ने रुपए वापस मांगे. आरोपियों ने रुपए वापस देने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस की धमकी दी तो आरोपियों ने कुछदिनों बाद पैसे देने की बात कही. 23 मई को आरोपियों ने उसे बुलाया, जहां आरोपी तीन लाख रुपए के नकली नोट थमाकर चले गए. कुछ देर बाद राजेंद्र को नकली नोट होने की जानकारी मिली तो उसने आरोपियों का पीछा किया और आंतेला नदी के पास उन्हें रुकवा लिया. इस दौरान आरोपियों ने कार से बाइक को टक्कर मारी और उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक छीनकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें.#JeeneDo : जयपुर में सुरक्षित नहीं नारी, कहीं अगवा कर तो कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
मामला दर्ज होने के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन और शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल निहाल सिंह, कांस्टेबल नरेश और अन्य की टीम गठित की गई. गठित टीम ने तकनीकी संसाधनों और सीडीआर की सहायता से आरोपियों को दबोच लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
लग्जरी कार से आते थे सौदा करने
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी लग्जरी कार से सौदा करने आते थे. जिससे पीड़ित पर उनका प्रभाव जम सके और वह आसानी से उनके चंगुल में फंस जाए. पीड़ित को अपने जाल में फंसाने के लिए अलग-अलग टीम बनाते थे और अलग-अलग स्थानों पर मुलाकात करते थे.