जयपुर.राजधानी जयपुर में राह चलते लोगों से मोबाइल और बाइक लूटने वाली गैंग का प्रताप नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए 15 मोबाइल और चार बाइक बरामद की है. वहीं, वारदात में शामिल चार नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है.
जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सांगानेर इलाके में सुनसान जगहों पर राह चलते लोगों से मोबाइल और बाइक लूटने की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने सतजण्डा (गंगानगर) निवासी गिरधारी उर्फ संदीप उर्फ रॉकी नायक, मध्यप्रदेश के श्यारदा निवासी विक्की शर्मा, उत्तर प्रदेश के नंदना बहरपुर निवासी संजय नाई और जयपुर के कानपुरिया (तुंगा) निवासी रोहित राव को गिरफ्तार किया है. इन्होंने पूछताछ में दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. साथ ही इनके कब्जे से लूटे गए 15 मोबाइल व दो बाइक और वारदात में प्रयुक्त दो अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई है.