जयपुर.जयपुर एटीएस की टीम ने कोटा शहर में फर्जी सिम मॉडम बॉक्स तैयार करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन जगहों पर दबिश दी. एटीएस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सिम मॉडम बॉक्स के एक्सचेंज भी जब्त किए हैं. इनसे देश के विभिन्न राज्यों में मोबाइल पर कॉल की जा रही थी.
दरअसल, सिम मॉडम बॉक्स एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है. जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन होता है. यह VOIP कॉल को साधारण वॉइस कॉल में तब्दील करके फर्जी मोबाइल सिम से ग्राहक तक साधारण कॉल पहुंचाता है. जिससे दूरसंचार विभाग और मोबाइल कंपनियां इन कॉल्स की पहचान नहीं कर पाती हैं. ऐसे में सिम मॉडम बॉक्स छोटे मोबाइल एक्सचेंज के रूप में काम करता है. जिससे विदेश में बैठा हुआ व्यक्ति VOIP कॉल करके देश में मौजूद व्यक्ति से साधारण कॉल के द्वारा बातचीत कर लेता है. यह भारत में अवैध है.
एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि कोटा शहर में फर्जी सिम मॉडम बॉक्स के एक्सचेंज बनाकर देश के विभिन्न राज्यों में मोबाइल पर कॉल करने की पुख्ता जानकारी मिली थी. इस पर कार्रवाई करने के लिए एटीएस जयपुर के एसपी शांतनु कुमार सिंह के निर्देशन में एएसपी राजेश भारद्वाज, जयनारायण और रमेश मौर्य के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया. इन टीमों ने कोटा पुलिस के सहयोग से तीन स्थानों पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी को नामजद किया गया है.
इसे भी पढ़ें - ऑनलाइन ठगों पर पुलिस की नकेल! एक साल में 1 लाख 36 हजार सिम कार्ड किए ब्लॉक, इस तरह बचते थे आरोपी
पांच सिम बॉक्स, 53 सिम और तीन राउटर जब्त :एटीएस की पहली टीम ने एएसपी रमेश मौर्य के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पांच सिम बॉक्स, 160 स्लॉट, 53 सिम, तीन राउटर और एक एडॉप्टर जब्त कर कोटा निवासी युवराज सिंह और अरुण शर्मा को गिरफ्तार किया है. इस मामले में भारतीय बेतार अधिनियम, भारतीय तार अधिनियम और सूचना अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
दो सिम बॉक्स, आठ स्लॉट, 43 सिम और एक राउटर जब्त :एटीएस की दूसरी टीम ने एटीएस के एएसपी जयनारायण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दो सिम बॉक्स, आठ स्लॉट, 43 सिम और एक राउटर जब्त किया है. इस टीम ने कोटा निवासी राकेश कुमार और गजराज सिंह को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
1128 सिम और 10 एडॉप्टर जब्त, एक नामजद : एटीएस की तीसरी टीम ने एटीएस के एएसपी राजेश भारद्वाज के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 11 सिम बॉक्स, 1128 सिम, 10 एडॉप्टर और एक इंटरनेट फाइबर मॉडम को जब्त कर कोटा के गोरधनपुरा निवासी हेमराज मेहरा को नामजद किया है. वह अभी एटीएस के हत्थे नहीं चढ़ा है.Conclusion:पहले भी सिम बेचने वालों पर दर्ज हैं मुकदमा पहले भी ऐसे सिम बॉक्स मॉडम फर्जी सिमों की मदद से चलते पाए जाने पर फर्जी तरीके से सिम बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. यह मुकदमा एसओजी थाने में आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ था. जिसमें अनुसंधान किया जा रहा है.