जयपुर.पूरा देश आज गणेश चतुर्थी पर प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज का जन्मदिन मनाया जा रहा है. भगवान गणेश के जन्म की पौराणिक मान्यता और कथा कहानियों से सभी परिचित हैं. सभी ये भी जानते हैं कि किस तरह भगवान गणेश को हाथी के सिर वाला स्वरूप मिला. लेकिन हम आपको बताएंगे की राजधानी जयपुर में एक मंदिर ऐसा भी है. जहां भगवान गणेश के बाल स्वरूप की प्रतिमा स्थापित है. यानी बिना सूंड वाले गणेश जी की पूजा अर्चना होती है.
नाहरगढ़ पहाड़ी पर महाराजा सवाई जयसिंह ने अश्वमेध यज्ञ करवाकर गणेश जी के बाल स्वरूप वाली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी. इसके बाद जयपुर की नींव रखी गई थी. रियासत कालीन ये मंदिर करीब 450 साल पुराना है. जानकारी के अनुसार यहां मंदिर में गणपति को इस तरह प्रतिष्ठित किया गया था. ताकि सिटी पैलेस के इंद्र महल से महाराज दूरबीन से भगवान के दर्शन करके अपने दिन की शुरुआत कर सके.
पढ़ें- आज पधारेंगें गणपति, जानिए कौन सा है वो शुभ मुहूर्त जिसमें करा सकते हैं गणपति को दहलीज पार
इस मंदिर तक पहुंचने के लिए हर रोज एक सीढ़ी का निर्माण किया गया था. पूरे 1 साल तक निर्माण कार्य चला और 365 सीढ़ियां बनाई गई. इन सीढ़ियों के निर्माण से पहले पहाड़ से ही आने का रास्ता हुआ करता था. जहां से आज भी सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर परिसर तक पहुंचते हैं.