शाहपुरा (जयपुर).भाजपा की ओर से देशभर में निकाली जा रही 'गांधी संकल्प यात्रा' शनिवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शाहपुरा पहुंची. जहां कर्नल राठौड़ का भाजपाइयों ने पूर्व विधायक राव राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया. सांसद राठौड़ का माल्यार्पण कर और साफा बांधकर स्वागत किया गया.
बता दें कि इस दौरान कर्नल राठौड़ ने नूतन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से निकाली गई पर्यावरण स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सांसद राठौड़ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के सपनों को लेकर भारत के निर्माण के लिए कृत संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए पीएम मोदी ने देश में गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ 2 अक्टूबर से किया गया है.