जयपुर. राजधानी के जिला कलेक्ट्रेट में गांधी जयंती पर गांधी दर्शन केंद्र की शुरुआत की गई है. जहां कलेक्ट्रेट आने वाले लोग इस केंद्र में जाकर गांधी से जुड़ी हुई किताबों को पढ़ सकते है और प्रेरणा ले सकते हैं.
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्वागत स्वागत कक्ष के सामने स्थित जगह पर गांधी दर्शन केंद्र खोला गया है. जहां आम जनता, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए महात्मा गांधी से जुड़ी हुई किताबें और मैग्जीन रहेगी जिसे पढ़कर लोग प्रेरणा ले सकेंगे.
जिला कलेक्टर ने बताया कि गांधी दर्शन केंद्र में आने वाले लोगों के लिए बैठने की भी उचित व्यवस्था की गई है. साथ ही गांधी की तस्वीरें भी इस गांधी दर्शन केंद्र में लगाई गई हैं. हालांकि, शुरुआत में यहां बहुत कम किताबें रखी गई है लेकिन धीरे-धीरे यहां और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.