राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी दर्शन केंद्र की शुरुआत, कलेक्टर ने कहा- गांधी से जुड़ी हुई किताबों को पढ़कर ले सकते हैं प्रेरणा - Gandhi Darshan Center in Jaipur Collectorate Campus

राजधानी के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्वागत स्वागत कक्ष के सामने स्थित जगह पर गांधी दर्शन केंद्र खोला गया है. जहां कलेक्ट्रेट आने वाले लोग इस केंद्र में जाकर गांधी से जुड़ी हुई किताबों को पढ़ प्रेरणा ले सकते हैं.

गांधी दर्शन केंद्र, Gandhi Darshan Kendra

By

Published : Oct 3, 2019, 11:13 PM IST

जयपुर. राजधानी के जिला कलेक्ट्रेट में गांधी जयंती पर गांधी दर्शन केंद्र की शुरुआत की गई है. जहां कलेक्ट्रेट आने वाले लोग इस केंद्र में जाकर गांधी से जुड़ी हुई किताबों को पढ़ सकते है और प्रेरणा ले सकते हैं.

कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी दर्शन केंद्र की शुरुआत

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्वागत स्वागत कक्ष के सामने स्थित जगह पर गांधी दर्शन केंद्र खोला गया है. जहां आम जनता, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए महात्मा गांधी से जुड़ी हुई किताबें और मैग्जीन रहेगी जिसे पढ़कर लोग प्रेरणा ले सकेंगे.

जिला कलेक्टर ने बताया कि गांधी दर्शन केंद्र में आने वाले लोगों के लिए बैठने की भी उचित व्यवस्था की गई है. साथ ही गांधी की तस्वीरें भी इस गांधी दर्शन केंद्र में लगाई गई हैं. हालांकि, शुरुआत में यहां बहुत कम किताबें रखी गई है लेकिन धीरे-धीरे यहां और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम

उन्होंने बताया कि जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में सेवा प्राप्त करने के लिए आने वाले लोगों को अगर इंतजार करना पड़ेगा तो वे गांधी दर्शन केंद्र में जा सकते हैं और वहां रखी हुई गांधी से संबंधित किताबें और साहित्य पढ़ सकते हैं.

गांधी दर्शन केंद्र में रखी हुई गांधी से संबंधित पुस्तकें लोगों का मार्गदर्शन करेंगी इससे सेवा देने वाले कर्मचारियों को भी फायदा होगा. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि 'वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे' की तर्ज पर जिला प्रशासन भी यहा आने वाले लोगो के प्रति संवेदनशील बने, उनसे मिले और उन्हें वह सेवा उपलब्ध कराए जो उन्हें चाहिए यही गांधी दर्शन का उद्देश्य रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details