जयपुर. गणेश के आगमन की तैयारी में आज पूरा देश मग्न है. हर साल की तरह इस बार भी बप्पा गणेश चतुर्थी पर अपने भक्तों के घर पधार रहें हैं. ऐसे में उनके भक्तों के लिए ये जानना बेहद जरुरी हो जाता है कि, कौन सा शुभ मुहूर्त होगा जिसमें वे गणपति को अपने घर में स्थापित कर सकते हैं. तो हम आपको बता दें कि आज यानि 2 सितंबर को शुभ मुहूर्त सुबह लगभग 11.55 से दोपहर 12.40 तक रहेगा.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में है देश की दूसरी सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा, मूर्तिकारों ने 10 साल मेहनत कर बनाई 72 फुट ऊंची प्रतिमा
बता दें कि इसके अलावा पूरे दिन शुभ संयोग होने से सुविधा अनुसार किसी भी शुभ लग्न या चौघड़िया मुहूर्त में गणेश जी की स्थापना कर सकते हैं. साथ ही इस बार चतुर्थी तिथि दो सितंबर को सुबह 9.02 बजे लग रही है जो तीन सितंबर को सुबह 6.50 बजे तक रहेगी. इसके अलावा भाद्र शुक्ल चतुर्थी में चंद्रास्त भी दो सितंबर को ही मिल रहा है और चंद्रास्त रात 8.41 पर होगा. गणेश चतुर्थी पर गणेश भक्तों को चंद्रमा के दर्शन से बचना चाहिए. भाद्र पद शुक्ल चतुर्थी की रात को चन्द्रमा देखने वाला कलंक का भागी होता है.