जयपुर. मोदी सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को जयपुर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाई. जहां उन्होंने कहा कि जिस दिन देश के सभी घरों में शुद्ध जल पहुंचेगा, उस दिन देश के स्वास्थ्य सूचकांक में एक बड़ा बदलाव होगा. साथ ही इसका जीडीपी में भी एक बहुत बड़ा योगदान होगा.
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि राजस्थान में ऐसे कई इलाके हैं जहां लोगों को शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है. साथ ही कई ऐसे इलाके भी हैं जहां महिलाएं कई किलोमीटर जाकर सर पर पानी लाद कर ला रही है. यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा की है कि 2024 तक देश के हर घर के नल में शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में 18.5 करोड़ ऐसे गरीब परिवार है जहां घरों में पानी नहीं आ रहा है. इनमें से मात्र तीन करोड़ 52 लाख घरों के नल में ही पानी आ रहा है.