राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गजेंद्र सिंह राठौड़ लगातार चौथी बार बने महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष - constituted federation for the fourth consecutive time

गजेंद्र सिंह राठौड़ लगातार चौथी बार बने महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के चौथी बार निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष बने. कर्मचारी हितों को लेकर 2011 से संघर्षरत राठौड़ नागौर में डीडवाना के निवासी हैं.

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव शनिवार को संपन्न

By

Published : May 11, 2019, 8:52 PM IST

जयपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. महासंघ कार्यालय राज्य केंद्रीय मुद्रणालय जयपुर में चुनाव कराया गया. कर्मचारी महासंघ के चुनाव में गजेंद्र सिंह राठौड़ को निर्विरोध चुना गया. इस चुनाव में प्रतिद्वंदी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे राठौड़ को निर्विरोध महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष चुने गए.

गजेंद्र सिंह राठौड़ लगातार चौथी बार बने महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के चुनाव में 38 संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और तृतीय सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करने जयपुर पहुंचे. सभी ने गजेंद्र सिंह राठौड़ को निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुना. राठौड़ का वर्तमान निर्धारित प्रदेशाध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका था. निर्वाचन अधिकारी पदम चंद ने निर्विरोध निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को शपथ दिलाई. उसके बाद महासंघ का चौथी बार प्रदेशाध्यक्ष घोषित कर दिया गया.

कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई. सभी कर्मचारियों ने राठौड़ को लगातार चौथी बार प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाइयां दी. प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियो की मांगों को लेकर सरकार से शांतिपूर्ण वार्तालाप कर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. यदि वार्तालाप से मांगो का निपटारा नहीं होता है तो सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. अपनी विभिन्न मांगों को पूरी करवाने के लिए कर्मचारी संगठन तैयार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details