राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुलाबी नगरी में 'गाबा 2019' फैशन शो में स्टूडेंट्स ने शोकेस किए अपने गारमेंट्स - गाबा 2019 फैशन शो

गुलाबी नगरी में सतरंगी लाइटस और फ्यूजन म्यूजिक के बीच मॉडल्स ने रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा. यह कार्यक्रम 'गाबा 2019' फैशन शो के अंतर्गत मालवीय नगर स्थित निजी एकेडमी में आयोजित हुआ.

फैशन शो में स्टूडेंट्स ने शोकेस किए अपने गारमेंट्स

By

Published : May 25, 2019, 11:55 PM IST

जयपुर. राजधानी में सतरंगी लाइट्स और फ्यूजन म्यूजिक के बीच खूबसूरत मॉडल्स ने रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाया. वहीं गुलाबी शहर की फिजाओं में फैशन के रंग बिखर गए. मौका था मालवीय नगर स्थित निजी एकेडमी में आयोजित 'गाबा 2019' फैशन शो का. जहां फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट्स के डिजाइन कलेक्शन को कॉलेज की खूबसूरत मॉडल्स ने रैंप शोकेस किया.

गाबा 2019 फैशन शो में स्टूडेंट्स अपने गारमेंट्स शोकेस करते हुए

शो के दौरान स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए 12 कलेक्शन शोकेस किए गए, जिसमें क्रिएटिविटी, स्टाइल, सस्टेनेबिलिटी का एक परफेक्ट मिश्रण देखने को मिला. कलेक्शन में जहां नए युग की झलक दिखी. वहीं डिजाइनर कलेक्शन में देश की संस्कृति का भी प्रदर्शन किया गया. साथ ही संस्कृति को दर्शाने वाली ज्वैलरी कलेक्शन को भी मॉडल्स ने रैंप पर शोकेस किया.

इस शो की खास बात यह रही कि इस शो को कोरियोग्राफ कॉलेज की स्टूडेंट ने किया था. वहीं स्टूडेंट्स ने ही मॉडल्स के रूप में डिजाइनर कलेक्शन को शोकेस किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details