जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी कल विरोध स्वरूप बंद रहेगी. जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ का कहना है कि बीते कुछ समय से किसान अपनी मांगों और केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे कृषि बिल का विरोध कर रहा है. ऐसे में जयपुर का फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ भी किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत बंद में भाग लेगा. फल और सब्जी के थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट जयपुर के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि केंद्र सरकार की तानाशाही और किसान विरोधी नीति का विरोध अब मंडी कारोबारी भी करेगा.
ऐसे में मंगलवार को फल और सब्जी के थोक विक्रेता संघ की बैठक आयोजित की गई. जहां यह निर्णय लिया गया कि किसानों के समर्थन में अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखेगा. वहीं कारोबारियों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि किसान विरोधी इस बिल को वापस लिया जाए अन्यथा मुहाना मंडी का हर मजदूर किसान और व्यापारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा.