राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को बंद रहेंगी फल और सब्जी मंडियां... - 8 दिसंबर को भारत बंद

किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. राजधानी जयुपर में किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी भी समर्थन करते हुए 8 दिसंबर को बंद रहेगी. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि कृषि बिल का किसान विरोध कर रहे हैं और ऐसे में अब अनाज मंडियों से जुड़े कारोबारी भी इस बंद में शामिल होंगे.

Fruit and vegetable market, vegetable market, protest against farm law, कृषि कानून का विरोध, भारत बंद
कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को बंद रहेंगी फल और सब्जी की मंडी

By

Published : Dec 7, 2020, 5:38 PM IST

जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी कल विरोध स्वरूप बंद रहेगी. जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ का कहना है कि बीते कुछ समय से किसान अपनी मांगों और केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे कृषि बिल का विरोध कर रहा है. ऐसे में जयपुर का फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ भी किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत बंद में भाग लेगा. फल और सब्जी के थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट जयपुर के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि केंद्र सरकार की तानाशाही और किसान विरोधी नीति का विरोध अब मंडी कारोबारी भी करेगा.

कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को बंद रहेंगी फल और सब्जी की मंडी

ऐसे में मंगलवार को फल और सब्जी के थोक विक्रेता संघ की बैठक आयोजित की गई. जहां यह निर्णय लिया गया कि किसानों के समर्थन में अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखेगा. वहीं कारोबारियों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि किसान विरोधी इस बिल को वापस लिया जाए अन्यथा मुहाना मंडी का हर मजदूर किसान और व्यापारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा.

ये भी पढ़ें:Exclusive: बेनीवाल को कटारिया की नसीहत, कहा- ऐसी फड़फड़ाहट जिसने भी की, वो लंबे समय तक राजनीति में नहीं चला

अनाज मंडिया भी रहेंगी बंद...

इसके अलावा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन तीन कृषि बिलों के विरोध में प्रदेश की अनाज मंडियां भी बंद रहेंगी. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार के इस किसान विरोधी बिल का किसान विरोध कर रहे हैं और ऐसे में अब अनाज मंडियों से जुड़े कारोबारी भी इस बंद में शामिल होंगे. 8 दिसंबर को प्रदेश की 247 मंडियों में कामकाज बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details