जयपुर.जयपुर ग्रामीण के रेनवाल थाना इलाके में देर रात बदमाशों ने हथियारों की नोक पर एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने खंडेलवाल पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. फिर उसे बाथरूम में बंद किया और 1 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. बदमाशों की सारी करतूत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि लुटेरे थार गाड़ी में सवार होकर आए और पेट्रोल पंप पर सो रहे सेल्समैन का पहले गला दबाया. फिर उसे हथियारों की नोक पर डरा धमका कर बाथरूम में बंद कर दिया और 1 लाख रुपए लूट लिए. वारदात की सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. वहीं एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य जुटाए. वारदात की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई. लेकिन उसके बावजूद भी बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया.