चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू कस्बे में दीपावली स्नेह मिलन को लेकर एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की प्रेरणा से जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मचारियों के मध्यस्थ एक भव्य क्रिकेट मैच का खेला गया. ऐसा आयोजन चाकसू में ऐतिहासिक था.
महिला रणजी क्रिकेटरों ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस प्रतियोगिता में एसडीएम ओपी सहारण की टीम वर्सेज विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की जनप्रतिनिधियों की टीम के बीच मैच खेला गया. मैच में अधिकारियों की टीम विजेता रही. वहीं जनप्रतिनिधियों की टीम उप विजेता रही.