राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निशुल्क कोचिंग योजना का आगाज, कोचिंग संस्थाओं को लेकर यह क्या बोल गए डोटासरा - निशुल्क कोचिंग योजना

एक पहल इंडिया की ओर से निशुल्क कोचिंग योजना का आगाज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री भजन लाल जाटव ने किया. बिड़ला ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम हुआ.

free coaching for students of RU, Dotasra gave suggestion for students
निशुल्क कोचिंग योजना का आगाज, कोचिंग संस्थाओं को लेकर यह क्या बोल गए डोटासरा

By

Published : Jun 1, 2023, 7:19 PM IST

ऐसे कोचिंग संस्थानों से सावधान रहने की जरूरत, किसे निशाने पर ले यह बोले डोटासरा

जयपुर.’एक पहल इंडिया’ संगठन की ओर से शुरू की गई निशुल्क कोचिंग योजना का आगाज गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया. बिड़ला ऑडिटोरियम में आज इस योजना का विधिवत उद्घाटन किया गया और पोस्टर लॉन्च किया गया. इस मौके पर डोटासरा ने कुछ कोचिंग संस्थानों पर निशाना साधा और उनसे सावधान रहने की हिदायत दी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजीव जैन, आईएएस महेंद्र कुमार सोनी और एक पहल इंडिया के देव अमित ने विधिवत रूप से इस योजना का पोस्टर लॉन्च किया. अब 2 जून (शुक्रवार) से राजस्थान विश्वविद्यालय में निशुल्क कोचिंग योजना की क्लासेज शुरू की जाएंगी. एक पहल इंडिया के देव अमित ने बताया कि इस योजना के तहत आईएएस, आरएएस और संयुक्त प्रवेश परीक्षा की निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी. इस योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में निशुल्क क्लासेज लगाई जाएंगी. अकेले राजस्थान विश्वविद्यालय में इस योजना के तहत करीब 10 हजार युवाओं ने पंजीयन करवाया है.

पढ़ेंःSpecial : कोचिंग इंस्टीट्यूट रेगुलेशन बिल ठंडे बस्ते में ! नकेल कसने के लिए अपनाया ये रास्ता...

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि गरीब परिवार के बेटे-बेटी जो महंगी कोचिंग में नहीं जा सकते हैं. उन्हें इस योजना के माध्यम से एक अवसर मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन मिलेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि निजी तौर पर और सरकार की ओर से इस मुहिम में संसाधन मुहैया करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. डोटासरा ने कहा कि आज कुछ कोचिंग संस्थान ऐसे भी हैं, जो तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूलते हैं और बच्चों को आगे करके परीक्षा की तारीख निरस्त करवाने या सीटें बढ़ाने के लिए आंदोलन करवाकर अपना स्वार्थ पूरा करने में लगे रहते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

पढ़ेंःराजस्थान यूनिवर्सिटी में कल से शुरू होगी IAS-RAS की निशुल्क कोचिंग, ये अधिकारी लेंगे क्लास

केंद्र की नीतियों की वजह से कम नहीं हो रही महंगाईः डोटासरा ने कहा कि करीब 40 दिन से महंगाई राहत शिविर लगाए जा रहे हैं. अब तक 100 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रावधान था, लेकिन 100 यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग होने पर कई स्लैब थे और सरचार्ज लग रहे थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल एक बड़ी राहत देते हुए 100 यूनिट बिजली पूरी तरीके से फ्री कर दी है. साथ ही अब 200 यूनिट बिजली उपभोग पर किसी भी तरह का सरचार्ज नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई कम नहीं हो रही है और इस दिशा में सरकार सोच भी नहीं रही है. लेकिन राजस्थान सरकार के प्रयासों से आम आदमी को महंगाई से राहत मिलेगी.

पढ़ेंःराजस्थान हाउसिंग बोर्ड को कोचिंग हब और सिटी पार्क के लिए मलेशिया में मिले अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को निराश कियाः उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लोगों को बहुत निराश किया है. वे राजस्थान के अजमेर आए लेकिन पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं की. पीएम ने राजस्थान के लिए किसी तरह के पैकेज की भी कोई बात नहीं कही है. वे केवल चुनावी भाषण देकर गए हैं. बिजली बिल में छूट को लेकर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का राज नहीं आ रहा है. अभी कांग्रेस का शासन है. 2023 के चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार रिपीट होने वाली है. योजनाओं के लिए धन मुहैया करवाने की चिंता सरकार कर रही है. भाजपा के पास कहने को कुछ नहीं है. बिखरी हुई है. भाजपा को चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री से मांग करके ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details