जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में मंगलवार से 1 करोड़ से अधिक एनएफएसए परिवारों के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की. ये फूड पैकेट राशन की दुकानों के जरिए दिए जाएंगे. हर पैकेट पर राशन डीलर्स को 4 की जगह अब 10 रुपए का कमीशन मिलेगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे दिन उत्सव के दिन होते हैं. मैं चाहता हूं कि पूरे देश में हर राज्य में ऐसा ही उत्सव बने. इस दौरान गहलोत ने कहा कि हम कैसा भी बजट ले आएं, लेकिन जब आम आदमी तक राहत नहीं पहुंचे, उसका फायदा नहीं होता. यही कारण है कि प्रदेश की 28000 राशन की दुकानों पर ब्रांडिंग की जा रही है. इस योजना में प्रत्येक पात्र परिवार को हर महीने मिलने वाले फूड पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, 1 किलो आयोडीन नमक, 1 किलो चीनी, 1 किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम मिर्च और 50 ग्राम हल्दी पाउडर शामिल होगा.
फूड पैकेट बांटने वाले राशन डीलरों को मिलेंगे हर पैकेट पर 10 रुपएःमुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट राशन की दुकान पर पोस मशीन की सहायता से मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा पैकेट बांटने पर अब हर राशन डीलर को हर पैकेट पर 4 रुपए की जगह 10 रुपए मिलेंगे. तो वहीं उन्होंने प्रतिमाह होने वाली पोस मशीन की कटौती को भी बंद करने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि राशन डीलर को कई जगह यह परेशानी होती है कि जहां कम राशन कार्ड हैं, वहां कम कमीशन मिलता है. ऐसे में अब कमीशन टेलीस्कोपिक रेट पर दिया जाएगा.
मोदी से की यह मांग:इस दौरान गहलोत ने कहा कि अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना में वे लोग शामिल हैं जो एनएफएसए से जुड़े हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एनएफएसए योजना में लोगों को जोड़ने का काम केंद्र सरकार करती है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो इस योजना में नहीं जुड़ पाए. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा की की कोरोना कल में जिन 32 लाख लोगों को राजस्थान सरकार ने तीन किस्तों में साढे 5 हजार रुपए दिए थे. उन 32 लाख लोगों में से अगर कोई व्यक्ति इस योजना में शामिल नहीं होगा, तो उसे भी मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी यह मांग की है कि एनएफएसए में जो 2 रुपए किलो 3 किलो चावल मिलता है, अब केंद्र सरकार एनएफएसए में गेहूं और चावल भी फ्री में देने का काम शुरू करे.