राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

1 करोड़ से ज्यादा को राजस्थान में अब फ्री फ़ूड पैकेट, राशन डीलरों को हर पैकेट पर मिलेंगे 10 रुपए

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एनएफएसए परिवारों के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की. योजना के तहत 1 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा.

Free Annapurna Food Packet Yojana in Rajasthan announced by CM Ashok Gehlot
1 करोड़ से ज्यादा को राजस्थान में अब फ्री फ़ूड पैकेट, राशन डीलरों को हर पैकेट पर मिलेंगे 10 रुपए

By

Published : Aug 15, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 10:46 PM IST

मुख्यमंत्री ने की फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरूआत

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में मंगलवार से 1 करोड़ से अधिक एनएफएसए परिवारों के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की. ये फूड पैकेट राशन की दुकानों के जरिए दिए जाएंगे. हर पैकेट पर राशन डीलर्स को 4 की जगह अब 10 रुपए का कमीशन मिलेगा.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे दिन उत्सव के दिन होते हैं. मैं चाहता हूं कि पूरे देश में हर राज्य में ऐसा ही उत्सव बने. इस दौरान गहलोत ने कहा कि हम कैसा भी बजट ले आएं, लेकिन जब आम आदमी तक राहत नहीं पहुंचे, उसका फायदा नहीं होता. यही कारण है कि प्रदेश की 28000 राशन की दुकानों पर ब्रांडिंग की जा रही है. इस योजना में प्रत्येक पात्र परिवार को हर महीने मिलने वाले फूड पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, 1 किलो आयोडीन नमक, 1 किलो चीनी, 1 किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम मिर्च और 50 ग्राम हल्दी पाउडर शामिल होगा.

पढ़ें:Rajasthan Vidhansabha : अन्नपूर्णा फूड पैकेट स्कीम पर हंगामा, सतीश पूनिया बोले- भ्रष्टाचार में डूबी यह सरकार 'अलीबाबा चालीस चोर'

फूड पैकेट बांटने वाले राशन डीलरों को मिलेंगे हर पैकेट पर 10 रुपएःमुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट राशन की दुकान पर पोस मशीन की सहायता से मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा पैकेट बांटने पर अब हर राशन डीलर को हर पैकेट पर 4 रुपए की जगह 10 रुपए मिलेंगे. तो वहीं उन्होंने प्रतिमाह होने वाली पोस मशीन की कटौती को भी बंद करने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि राशन डीलर को कई जगह यह परेशानी होती है कि जहां कम राशन कार्ड हैं, वहां कम कमीशन मिलता है. ऐसे में अब कमीशन टेलीस्कोपिक रेट पर दिया जाएगा.

मोदी से की यह मांग:इस दौरान गहलोत ने कहा कि अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना में वे लोग शामिल हैं जो एनएफएसए से जुड़े हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एनएफएसए योजना में लोगों को जोड़ने का काम केंद्र सरकार करती है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो इस योजना में नहीं जुड़ पाए. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा की की कोरोना कल में जिन 32 लाख लोगों को राजस्थान सरकार ने तीन किस्तों में साढे 5 हजार रुपए दिए थे. उन 32 लाख लोगों में से अगर कोई व्यक्ति इस योजना में शामिल नहीं होगा, तो उसे भी मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी यह मांग की है कि एनएफएसए में जो 2 रुपए किलो 3 किलो चावल मिलता है, अब केंद्र सरकार एनएफएसए में गेहूं और चावल भी फ्री में देने का काम शुरू करे.

पढ़ें:Free Smartphone Scheme: वसुंधरा ने कहा- हमने दिया तब चुनावी योजना बता जताई आपत्ति, अब नाम बदलकर क्रेडिट ले रही सरकार

मोबाइल के लिए 20 अगस्त से पंजीकरण होगा शुरूः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि फ्री मोबाइल को लेकर मंत्रियों को भी कई बार सुननी पड़ती है. ऐसे में अब फ्री मोबाइल को लेकर रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त से प्रदेश में शुरू हो जाएगा, जिससे महिलाओं को मोबाइल मिलना शुरू होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ महिलाओं को मोबाइल देने के लिए काम शुरू होगा.

पढ़ें:इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना : पहले चरण में मोबाइल देने के लिए 8 पात्रताएं जारी, ऐसे करें पोर्टल पर चेक

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज हर किसी के सामने पाकिस्तान के हाल हैं कि पाकिस्तान में चुनाव करवाने तक के लिए पैसे नहीं है. गहलोत ने कहा कि हमसे यह कहा जाता है कि कांग्रेस ने क्या दिया? तो हम बताएं कि कांग्रेस ने इस देश को लोकतंत्र दिया और इस लोकतंत्र की देन है कि आज मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन रहे हैं. गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में कई बार जिंदाबाद भी सुनना पड़ता है, तो कई बार मुर्दाबाद भी. लेकिन यही लोकतंत्र की खासियत है और लोकतंत्र देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया.

कोयले की कमी से हो रही बिजली कटौती: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान कहा कि जिस तरह से हमने बिजली में राहत दी है, लेकिन इन दिनों बिजली में कठिनाई हमें झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने छत्तीसगढ़ सरकार से बात की है और कोयले की कमी हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details