जयपुर.राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में बिजली का बिल अपडेट नहीं होने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने मोबाइल पर एप इंस्टॉल करवाकर खाते से 4 लाख रुपए से ज्यादा की राशि उड़ा ली. जामडोली निवासी 63 वर्षीय आनंद कुमार पटवा ने कानोता थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.
फोन पर कहा बिजली बिल अपडेट नहीं है- कानोता थाना अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक पीड़ित आनंद कुमार पटवा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह जामडोली आगरा रोड निवासी है. पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा था कि आपका बिजली का बिल हमारे रिकॉर्ड में अपडेट नहीं है. उसको इलेक्ट्रिसिटी क्विक सपोर्ट एप्लीकेशन इंस्टॉल करने को कहा गया. परिवादी ने ठगों के कहे अनुसार एप अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लिया. एप अपडेट इंस्टॉल करने के बाद पीड़ित के खाते से अलग अलग करके कुल मिलाकर 4.03 लाख रुपये राशि खाते से निकाल ली गई. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.