राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Fraud Case : शादी में दहेज के नाम पर 15 लाख की ठगी, 3 साल में इतने शहरों में लोगों से धोखाधड़ी, पहले से दर्ज हैं 8 मुकदमें - जयपुर की तूंगा थाना पुलिस

फर्जी संस्था, रसीद बुक और पंपलेट्स के जरिए बेटियों की शादी में कन्यादान के नाम पर लोगों से चंदा लेकर ठगी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ 15 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा तूंगा थाने में दर्ज करवाया (Fraud in name of Kanyadaan in Jaipur) गया था.

Jaipur Fraud Case
Jaipur Fraud Case

By

Published : Jun 7, 2023, 6:39 AM IST

जयपुर.बेटियों की शादी में कन्यादान का सामान देने के नाम पर लोगों से चंदा इकठ्ठा कर धोखाधड़ी और ठगी करने की वारदात का खुलासा करते हुए राजधानी जयपुर की तूंगा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ तूंगा थाने में बेटियों को दहेज का सामान देने के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि उसने प्रदेशभर के करीब दस शहरों में लोगों के साथ ठगी और धोखाधड़ी की है. उसके खिलाफ पहले से आठ मुकदमें दर्ज हैं.

डीसीपी, जयपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि 15 अप्रैल 2022 को तूंगा की मिश्रा कॉलोनी निवासी नाथूलाल ने मांगीलाल बैरवा के खिलाफ 'फर्जी कन्यादान सेवा संस्थान' बनाकर शादियों में दहेज का सामान देने के नाम पर धोखाधड़ी और 15 लाख रुपए की ठग करने का मुकदमा कोर्ट इस्तगासे से दर्ज करवाया था. पुलिस की टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी और तकनीकी रूप से निगरानी कर मांगीलाल बैरवा को गिरफ्तार किया है. उसे आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर : फर्जी वेब डिजाइन के जरिए लाखों की ठगी करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

इन शहरों में दिया वारदात को अंजाम - पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से कन्यादान सेवा संस्थान के फर्जी पंपलेट्स और रसीद बुक बरामद की गई है. उसने पूछताछ में बताया कि उसने 2021 से अब तक चितौड़गढ़, जोधपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, करौली और गंगापुर सीटी में इस तरह से वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. उसके खिलाफ चाकसू, करणी विहार, मालवीय नगर, प्रतापनगर में करीब आठ मुकदमें दर्ज हैं. उससे गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details