जयपुर.राजधानी जयपुर की एक महिला जेईएन के साथ सवा दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. वह डिस्कॉम में जेईएन है और मैट्रीमोनियल साइट पर जीवन साथी की तलाश कर रही थी. यहीं से एक शख्स से उसकी बातचीत होने लगी. उसने विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर उस शख्स ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. गिफ्ट के लिए कस्टम ड्यूटी के बहाने उसने 2.24 लाख रुपए मांगे और वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस के अनुसार, डिस्कॉम में कार्यरत एक महिला जेईएन ने एक परिवाद दिया है. इसमें उसने बताया कि मैट्रीमोनियल साइट पर जीवन साथी की तलाश के लिए उसने पंजीयन करवाया था. इसके बाद एक शख्स से उसकी बातचीत होने लगी. बातचीत में उसने बताया कि वह इंग्लैंड में काम करता है. वहां से महंगा गिफ्ट भेजने की बात कही. इसके बाद उसने गिफ्ट की कस्टम ड्यूटी के लगने वाले 2.24 लाख रुपए देने की मांग रखी. इस पर महिला जेईएन ने 2.24 लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफर करवा दिए.