राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मामूली तालीम के दम पर ठगी करने वालों का पर्दाफाश, ऑनलाइन गेम्स के जरिए फंसाते थे शिकार - ठगी करने वालों का पर्दाफाश

मामूली पढ़ाई और बेहद कम तकनीकी ज्ञान के सहारे कुछ आरोपियों ने लोगों को ऑनलाइन गेम्स के नाम पर ठगना शुरू कर दिया. पुलिस ने इन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

fraud in the name of online games, 12 members of fraud gang arrested
मामूली तालीम के दम पर ठगी करने वालों का पर्दाफाश, ऑनलाइन गेम्स के जरिए फंसाते थे शिकार

By

Published : May 6, 2023, 5:13 PM IST

Updated : May 6, 2023, 9:42 PM IST

मामूली तालीम के दम पर ठगी करने वालों का पर्दाफाश.

जयपुर.पुलिस ने ऑनलाइन गेम खिलाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 12 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें से अधिकतर आरोपी कम पढ़े-लिखे हैं.

जयपुर डीसीपी ईस्ट ज्ञान चंद यादव ने पूरे मामले में खुलासा करते हुए प्रताप नगर पुलिस की कामयाबी का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे बिना किसी तकनीकी पढ़ाई के इन लोगों ने ठगी के अपने कारोबार का नेटवर्क फैलाया और फिर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में से ज्यादातर दसवीं या बारहवीं की पढ़ाई किए हुए हैं या फिर ग्रेजुएट हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 कंप्यूटर, सीपीयू, दो लैपटॉप और 5 मोबाइल बरामद किये हैं.

पढ़ेंःफर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो बैंककर्मी सहित 8 गिरफ्तार

गिरफ्त से बाहर मास्टरमाइंडः जयपुर में ऑनलाइन गेम के जरिए साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह का मास्टरमाइंड फिलहाल प्रताप नगर पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस के मुताबिक जिन बैंक खातों के जरिए ठगी की जाती थी, उन्हें फ्रीज करवा दिया गया है. वहीं पुलिस ने गुजारिश की है कि जो लोग इनकी ठगी का शिकार हुए हैं, वह आगे आकर पुलिस का जांच में सहयोग करें और एफआईआर दर्ज करवाएं. पुलिस को इन आरोपियों से बरामद सामान के जरिए करीब 6 करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है. आरोपी बच्चों को ऑनलाइन खेल में फंसा कर ठगी को अंजाम दे रहे थे. इस पूरे मामले में एक विशेष टीम ने एसपी राम सिंह के सुपरविजन में काम किया.

पढ़ेंः43 लाख की साइबर ठगी के आरोपी लेहरू लाल और युवराज फिर दो दिन के रिमांड पर, दो अन्य को जेल भेजा

ऑनलाइन गेम खिलाकर साइबर ठगी: प्रताप नगर थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह को 5 मई के दिन सूचना मिली थी कि सेक्टर 26 से लड़कों का एक समूह ऑनलाइन गेम में सट्टेबाजी के जरिए वारदात कर रहा है. इसके बाद विशेष टीम गठित कर पुलिस ने जांच की, तो सामने आया कि 12 लड़के कंप्यूटर पर ऑनलाइन गेमिंग और स्काई एक्सचेंज एप्लीकेशन के जरिए जयपुर के युवाओं को ऑनलाइन गेम खिलाकर साइबर ठगी कर रहे हैं.

आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप पर यूपीआई पैमेंट के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को आईडी पासवर्ड उपलब्ध करवा रहे थे. ये लोग लूडो, कैसीनो, तीन पत्ती और अन्य ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप के जरिए हार-जीत के लिए रुपए लेकर लोगों से ठगी कर रहे थे. फिलहाल पकड़े गये आरोपियों को गहनता से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 6, 2023, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details