जयपुर. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन्वेस्टमेंट प्लान शेयर कर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का गुरुवार को पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने खुलासा किया है. इस गिरोह के 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात में काम में लिए जा रहे 12 मोबाइल जब्त किए गए हैं. इन शातिर बदमाशों ने राजस्थान के साथ ही अन्य राज्यों और विदेशों में भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया और लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि करधनी थाना इलाके में इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से इन्वेस्टमेंट प्लान का विज्ञापन शेयर कर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की जानकारी मिली थी. इस टीम ने करधनी थाना पुलिस के सहयोग से सुधांशु शर्मा, हिमांशु, रवि सिंह, उदेश गुर्जर, सौरव सिंह, हर्षवर्धन और शेखर राठौड़ को गिरफ्तार कर वारदात में काम में लिए जा रहे 12 मोबाइल जब्त किए हैं. ये आरोपी शुरुआत में 3 से 5 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट पर बड़े मुनाफे का झांसा देते. इसके बाद अलग-अलग चार्जेज के नाम पर वसूली कर ठगी की वारदात को अंजाम देते. इस बहाने से ये बदमाश पीड़ितों के साथ लाखों रुपए की ठगी और धोखाधड़ी करते थे.
पढ़ेंःSpecial : साइबर ठगी का नया हथकंडा, खरीदे और बेचे जा रहे बैंक खाते, रहें सावधान
सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को भेजते विज्ञापनः प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये शातिर बदमाश इन्वेस्टमेंट प्लान का डिजीटल पोस्टर तैयार कर तीन हजार रुपए फेसबुक को जमा करवाकर लाखों लोगों तक अपने प्लान का विज्ञापन भेजते थे. इनमें से 100-200 लोग निवेश के लिए संपर्क करते और 40-50 लोग इनके बताए प्लान में निवेश कर भी देते.
शुरुआत में ये बदमाश 2 से 5 हजार रुपए तक के निवेश का प्लान बताते और Olmpia Trading नाम की वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट की एवज में बड़ा मुनाफा मिलने की जानकारी देते. जब कोई व्यक्ति एक बार इन्वेस्टमेंट कर देता, तब ये अपना खेल शुरू करते और अलग-अलग चार्जेज के नाम पर रकम खातों में जमा करवाने लगते. आखिर में जब पीड़ित व्यक्ति को समझ में आ जाता कि वह ठगी का शिकार हो गया है और वापस रुपए मांगता तो ये गालीगलौज कर उसका नंबर ब्लॉक कर देते.