जयपुर.राजधानी में पटवारी, बीडीओ, जेईएन और पशुधन सहायक परीक्षा पास करवाने के नाम पर 5 लोगों से 43 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित अरुण शर्मा की रिपोर्ट पर मंगलवार को प्रताप नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित का आरोप है कि नौकरी की परीक्षा पास करवाने के नाम पर पहले तो रुपए लिए और फिर पास नहीं हुए तो रुपए वापस मांगने पर गैंगस्टर के नाम की धमकी दी गई.
प्रताप नगर थाने के एसआई मुकेश कुमार के मुताबिक पीड़ित अरुण शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सुरेंद्र कुमार और सुनील जयपुर में कोचिंग चलाते हैं. जिन्होंने परिवादी समेत पांच लोगों से पटवारी, बीडीओ, जेईएन और पशुधन सहायक परीक्षा पास करवाने के नाम पर 43.30 लाख रुपए की ठगी की है. पैसा वापस मांगने पर गैंगस्टर के नाम की धमकी दी जा रही है. पीड़ितों के बयान दर्ज किए जाएंगे. रुपयों से लेनदेन के संबंध में भी दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. 5 लोगों से अलग-अलग परीक्षा के नाम पर कुल मिलाकर 43.30 लाख रूपए लिए गए हैं. मंगलवार को पुलिस ने धारा 420, 406, 384 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है.