जयपुर. राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए आरयूएचएस अस्पताल में कैंटीन दिलाने का प्रलोभन दे लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया (Accused of fraud arrested by Jaipur Police) है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व राजीव पचार ने बताया कि आरयूएचएस अस्पताल में कैंटीन दिलाने का प्रलोभन दे लाखों रुपयों की ठगी करने वाले शातिर बदमाश करौली निवासी राजकुमार तिवाड़ी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजकुमार तिवाड़ी राजस्थान नर्सिंग काउंसिल कार्यालय जयपुर के रजिस्ट्रार शशिकांत शर्मा के स्वागत कार्यक्रम में आया हुआ है.